टेक्नोलॉजी सिर्फ लाइफ को आसान ही नहीं, कभी-कभी जिंदगी बचाने का काम भी कर सकती है। अमेरिका के ओहायो में रहने वाले 57 साल के Derick Gant की कहानी इसका ताजा उदाहरण है। Gant रोज की तरह अपने घर के ड्राइववे में वर्कआउट कर रहे थे, जब अचानक उन्हें स्ट्रोक आया और वो जमीन पर गिर पड़े। उन्होंने बताया कि उन्हें एकदम से अपने पैर और हाथ का अहसास बंद हो गया और वो उठ भी नहीं पा रहे थे।
इस मौके पर उनका साथ दिया उनकी कलाई पर बंधी Apple Watch ने। जैसे ही वो गिरे, वॉच में मौजूद Fall Detection फीचर एक्टिवेट हो गया और स्क्रीन पर ये मैसेज दिखा कि क्या उन्हें इमरजेंसी सर्विसेज कॉल करनी है। WTOL11 के
मुताबिक, शुरुआत में Derick ने इसे इग्नोर कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वो थोड़ी देर में ठीक हो जाएंगे। लेकिन कुछ सेकेंड बाद जब हालत और बिगड़ गई, तो उन्होंने कॉल करने का ऑप्शन स्वीकार किया।
Apple Watch ने तुरंत न सिर्फ 911 (एमरजेंसी सर्विस) को अलर्ट किया, बल्कि Derick के इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को भी नोटिफिकेशन भेजा। कुछ ही मिनटों में EMT (इमरजेंसी मेडिकल टीम) मौके पर पहुंच गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सही वक्त पर इलाज मिलने से Derick अब पूरी तरह ठीक हैं।
Derick ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर Apple Watch वक्त पर एक्टिव न होती, तो शायद वो आज जिंदा न होते। उन्होंने इसे अपनी "नजरों से बचाने वाली" डिवाइस बताया।
Apple Watch के Fall Detection, Heart Monitoring और Emergency SOS जैसे फीचर्स पहले भी कई लोगों की जान बचा चुके हैं। हाल ही में Apple Watch का नया Vitals ऐप भी
काम का साबित हुआ, जिसने एक महिला की जान भी बचाई। घटना न्यूजीलैंड से रिपोर्ट हुई थी, जहां इस ऐप ने अमांडा फॉल्कनर नाम की महिला को समय रहते उसके शरीर के कुछ गंभीर संकेतों को लेकर अलर्ट दिया, जिसके चलते एक बड़ी दुर्घटना को पहले ही टाल दिया गया।