Apple के AirPods, Apple Watch होंगे सुपर स्मार्ट! AI कैमरा से मिलेंगे ये चौंकाने वाले फीचर्स

कंपनी अपने नए AirPods और Apple Watch में कथित AI कैमरा फिट करने की तैयारी कर रही है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • वियरेबल की सुविधा के साथ एडवांस्ड विजुअल इंटेलिजेंस भी लाने की तैयारी
  • कंपनी ने 2 नई चिप लगभग तैयार कर ली हैं
  • नई चिप से लैस ये गैजेट्स 2027 तक लॉन्च हो सकते हैं
Apple के AirPods, Apple Watch होंगे सुपर स्मार्ट! AI कैमरा से मिलेंगे ये चौंकाने वाले फीचर्स

Apple AirPods, Apple Watch पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो जाएंगे।

Photo Credit: Macrumors

Apple अपने फैंस को नई तकनीकी के साथ जल्द ही चौंका सकती है। कंपनी अपने वियरेबल्स के लिए नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जिससे कि Apple के गैजेट्स जैसे AirPods, Apple Watch पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो जाएंगे। कंपनी का मकसद वियरेबल की सुविधा के साथ एडवांस्ड विजुअल इंटेलिजेंस को भी गैजेट में जोड़ना। क्या है कंपनी की तैयारी, आइए जानते हैं विस्तार से। 

Apple अपने वियरेबल्स जैसे AirPods और Apple Watch के नए वर्जन तैयार कर रही है। ये नए वर्जन पहले से बेहद स्मार्ट होने वाले हैं। कंपनी अपने नए AirPods और Apple Watch में कैमरा भी फिट करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि ये नए स्मार्ट डिवाइसेज 2027 तक लॉन्च हो जाएंगे। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, दरअसल Apple ने एक नई चिप लगभग तैयार कर ली है जिसे Nevis कोडनेम दिया गया है। इसे कंपनी कथित तौर पर कैमरा से लैस अपनी नई Apple Watch में इस्तेमाल करेगी। 

इसके साथ ही कंपनी ने एक और नई चिप पर काम कर रही है जिसे Glennie कोडनेम दिया गया है। इस चिप को कंपनी नए AirPods में इस्तेमाल करेगी। कहा गया है कि ये दोनों ही चिप 2027 में लॉन्च होने वाले Apple गैजेट्स में मौजूद होंगी। संभावना है कि इससे पहले भी इन्हें लॉन्च किया जा सकता है। 

Macrumors के अनुसार पिछले साल Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo कह चुके हैं कि कंपनी अपने AirPods में इंफ्रारेड कैमरा इस्तेमाल करेगी जिससे कि Vision Pro में स्पेशियल ऑडियो अनुभव को बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा ये कैमरा एयर जेस्चर कंट्रोल, और हाथों की गतिविधि को भी बेहतर तरीके से पहचानने में मदद करेंगे। AI का इन गैजेट्स में अहम रोल होगा। 

Apple Watch की जहां तक बात है, फ्यूचर मॉडल्स में कंपनी स्क्रीन एरिया में एक कैमरा फिट कर सकती है। यह अपकमिंग Apple Watch Ultra में Digital Crown के पास भी देखने को मिल सकता है। कैमरा के आने से वियरेबल में विजुअल इंटेलिजेंस कई गुना बढ़ जाएगा जिससे कि यूजर को अपने आसपास की जानकारी मिलती रहेगी और दिशाओं की सटीकता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी। हालांकि ये कैमरा फोटो खींचने या FaceTime जैसे फीचर्स के लिए नहीं होंगे बल्कि ये ऑन डिवाइस AI फीचर्स की तरह इस्तेमाल होंगे जो विजुअल डेटा उपलब्ध करवाएंगे। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
ColourWhite
Headphone TypeIn-Ear
Microphoneहां
ConnectivityTrue Wireless Stereo (TWS)
TypeEarphones
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Strap ColourBlack
Display Size42mm
Compatible OSiOS 11.3 or Above
Strap MaterialMilanese
Dial ShapeRectangle
Display TypeOLED Retina
Ideal ForUnisex

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »