FitShot Crystal कंपनी की ओर से नई स्मार्टवॉच के तौर पर लॉन्च की गई है। इस स्मार्टवॉच में कई लुभाने वाले फीचर्स मिलते हैं जिनमें ब्लूटूथ कॉलिंग, 1.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और इनबिल्ट वॉयस असिस्टेंट शामिल है। स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और कई तरह के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मौजूद हैं जिसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग आदि शामिल हैं।
FitShot Crystal price, availability
FitShot Crystal की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्रे, ब्लैक और ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच को
Flipkart से 28 अगस्त दोपहर 12 बजे से
खरीदा जा सकता है।
FitShot Crystal smartwatch specifications
जैसा कि पहले बताया गया है कि FitShot Crystal में 1.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 368 x 448 पिक्सल का है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। यह 100 से ज्यादा वॉचफेस के साथ आती है। ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इसमें Bluetooth v5.0 का सपोर्ट दिया गया है।
इसका डिस्प्ले काफी बड़ा है और साइड में एक घूमने वाला बटन दिया गया है। वॉच में इनबिल्ट माइक और स्पीकर भी दिया गया है। इसमें Google और Alexa वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मौजूद है। यह 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है जिनमें स्केटिंग, प्लेइंग, कुकिंग, मेडिटेटिंग, प्लेइंग इंस्ट्रूमेंट्स आदि शामिल हैं। कंपनी की इस नई स्मार्टवॉच में कई तरह के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मौजूद हैं जिसमें 24 घंटे की हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग, स्टेप काउंटर आदि शामिल हैं।
इसके अलावा वॉच में कुछ स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कैमरा शटर है, स्टॉपवॉच है, अलार्म क्लॉक है, रिमोट म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, फ्लैश लाइट, फाइंड फोन, वेदर फोरकास्ट आदि भी हैं जो आपके रोजमर्रा के जीवन में काफी उपयोगी हो सकते हैं। इस वियरेबल में आपको 330mAh बैटरी मिलती है जिसके लिए दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चल सकती है। स्मार्टवॉच को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेट किया गया है। इसके साथ कंपनी 1 साल की वारंटी देती है।