Amazfit ने रविवार, 19 मई को भारत में नई Amazfit BIP 5 Unity स्मार्टवॉच लॉन्च की। स्मार्टवॉच एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने वाले लोगों के लिए स्टाइल और फंक्शनैलिटी का मिक्स्चर देने का दावा करती है। Amazfit Bip 5 Unity में 1.91-इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह हेल्थ-फोकस्ड Zepp OS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है, जो कई मिनी ऐप्स, गेम्स और वॉच फेस से लैस है। स्मार्टवॉच पर्सनल हेल्थ रिपोर्ट और स्लीप इनसाइट्स देने के लिए AI-पावर्ड पर्सनल वेलनेस असिस्टेंट का उपयोग करती है। Amazfit का कहना है कि BIP 5 Unity में 120 स्पोर्ट्स मोड्स को सटीकता से ट्रैक करने के लिए स्मार्ट रिकॉग्निशन फीचर मौजूद है।
Amazfit BIP 5 Unity price in India, availability
ग्रे, चारकोल और पिंक कलर ऑप्शन में Amazfit BIP 5 Unity को भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे Amazfit India की आधिकारिक
वेबसाइट और
Amazon इंडिया के जरिए खरीदा जा सकता है।
Amazfit BIP 5 Unity specifications, features
Amazfit BIP 5 Unity स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील फ्रेम और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। स्मार्टवॉच की मोटाई 10mm है और इसका वजन 25 ग्राम (बिना स्ट्रैप के) है। इसमें 260 ppi पिक्सल डेंसिटी से लैस 1.91-इंच का डिस्प्ले मिलता है। एडवांस हेल्थ-फोकस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम Zepp OS 3.0 के साथ आने वाली BIP 5 Unity यूजर्स में कई मिनी ऐप्स, गेम्स और वॉच फेस मिलते हैं। स्मार्टवॉच में AI-पावर्ड पर्सनल वेलनेस असिस्टेंट, Zepp Aura है, जो पर्सनल हेल्थ रिपोर्ट, सूथिंग साउंडस्केप और स्लीप इनसाइट्स प्रदान करता है।
BIP 5 Unity ब्लूटूथ फोन कॉल को सपोर्ट करती है। वॉच में IP68 वाटर-रेजिस्टेंट रेटिंग है, जो इसे विभिन्न वातावरणों के लिए उपयुक्त बनाती है। इसमें सटीक हेल्थ ट्रैकिंग के लिए एक्सेलेरोमीटर, हार्ट रेट सेंसर और 3-एक्सिस मोशन सेंसर जैसे सेंसर की एक बड़ी रेंज शामिल है।
स्मार्ट रिकॉग्निशन फीचर्स और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ, BIP 5 Unity फिटनेस नियमों के अनुरूप सटीक एक्टिविटी ट्रैकिंग सुनिश्चित करने का दावा करती है। यूजर्स 24 घंटे के हार्ट रेट, SpO₂ और स्ट्रैस मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ अपने हेल्थ को मॉनिटर कर सकते हैं।
कुछ अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें कैलेंडर रिमाइंडर, कॉल नोटिफिकेशन, सेडेंटरी रिमाइंडर और स्मार्टफोन ऐप्स से नोटिफिकेशन शामिल हैं। स्मार्टवॉच का चार्जिंग टाइम केवल 120 मिनट है और यह 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने का दावा करती है।