Amazfit Active 2 Review in Hindi: महंगी लगती है, लेकिन है नहीं!

Amazfit Active 2 को हाथ में लेते ही जो पहली चीज महसूस होती है, वो है इसका प्रीमियम डिजाइन। यह वॉच दिखने में जितनी स्लीक है, 30 ग्राम से कम वजन होने के नाते उतनी ही हल्की भी है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 18 मई 2025 08:09 IST
ख़ास बातें
  • 10,000 रुपये में प्रीमियम डिजाइन और AMOLED डिस्प्ले
  • इनबिल्ट GPS, AI असिस्टेंट और 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस
  • स्मूद परफॉर्मेंस और एक हफ्ते से ज्यादा की बैटरी लाइफ

Amazfit Active 2 Review: इस स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 9,999 रुपये से शुरू होती है

स्मार्टवॉच एक जमाने में सिर्फ गिनती के लोगों की एक्सेसरी हुआ करती थी, लेकिन अब यह रोजमर्रा की जरूरत बनती जा रही है। चाहे हेल्थ ट्रैकिंग हो, नोटिफिकेशन मैनेजमेंट, या सिर्फ टाइम देखने से कुछ ज्यादा की चाह, स्मार्टवॉच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, बढ़ती डिमांड के साथ-साथ कीमतें भी बढ़ी हैं और यही वजह है कि बजट सेगमेंट में एक अच्छी स्मार्टवॉच मिलना अब भी एक चुनौती है। Amazfit Active 2 इस चुनौती का जवाब देने की कोशिश करती है। यह एक ऐसी वॉच है जो 10,000 रुपये के बजट में कुछ ऐसे फीचर्स देने का वादा करती है, जो आम तौर पर दोगुनी कीमत में देखने को मिलते हैं। मैंने इस स्मार्टवॉच के प्रीमिय वेरिएंट को रिव्यू किया है, जिसमें एक एक्स्ट्रा लेदर स्ट्रैप मिलता है। कुछ हफ्तों तक यूज करने के बाद Amazfit Active 2 को लेकर मैं अपना विचार नीचे शेयर कर रहा हूं।
 

Amazfit Active 2: Design

Amazfit Active 2 को हाथ में लेते ही जो पहली चीज महसूस होती है, वो है इसका प्रीमियम डिजाइन। यह वॉच दिखने में जितनी स्लीक है, 30 ग्राम से कम वजन होने के नाते उतनी ही हल्की भी है। इसकी मेटल बॉडी एक सॉलिड फिनिश देती है और देखने में यह बिल्कुल भी सस्ती नहीं लगती। स्टेनलेस स्टील के टच और ग्लास कवर के साथ, यह एक ऐसी वॉच है जिसे देखकर कोई नहीं कहेगा कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। इसका राउंड डायल एक क्लासिक लुक देता है और बटन को साइड में बड़ी सफाई से फिट किया गया है, जिससे फॉर्म और फंक्शन दोनों का बैलेंस बना रहता है।
 

जैसा कि मैंने बताया, Active 2 को दो वर्जन में पेश किया गया है, जिसमें एक में केवल सिलिकॉन स्ट्रैप और अधिक प्रीमियम वेरिएंट में वॉच में लेदर स्ट्रैप लगा आता है और एक रेड सिलिकॉन स्ट्रैप अलग से बॉक्स में मिलता है। मैंने दोनों स्ट्रैप को यूज किया और पाया कि दोनों स्ट्रैप डेली यूसेज में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं देते हैं। लेदर स्ट्रैप प्रीमियम दिखाई देता है, लेकिन यहां मुझे इसकी ड्यूरेबिलिटी पर शक हुआ। स्ट्रैप पतला और इसकी क्वालिटी थोड़ी और बेहतर हो सकती थी, लेकिन यह पहनने में आरामदायक था। लंबे समय तक पहनने पर भी इसमें पसीने या रैश की कोई शिकायत नहीं हुई, हालांकि एक्सरसाइज के दौरान अगर ज्यादा स्वेटिंग हो तो यह थोड़ा नम जरूर हो जाता है, जो कि किसी भी लेदर स्ट्रैप के साथ सामान्य बात है।
 

वहीं, सिलिकॉन मटेरियल से बना स्ट्रैप एक्सरसाइज के दौरान बेहतर लगता है। यह न ज्यादा सॉफ्ट है, न ज्यादा हार्ड। स्ट्रैप वॉच की बॉडी को कॉम्प्लिमेंट करता है। स्मार्टवॉच में क्विक-रिलीज पिन्स दिए गए हैं, जिससे आप इसे किसी भी 22mm यूनिवर्सल स्ट्रैप से बदल सकते हैं।

बड़ी वॉटर रेसिस्टेंट है और वॉच को 5 ATM रेटिंग मिली है, यानी यह लगभग 50 मीटर तक पानी के दबाव को झेल सकती है। सीधे शब्दों में कहें तो आप इसे पहनकर नहाने जा सकते हैं, हल्की बारिश में दौड़ सकते हैं या छोटा-मोटा स्विमिंग सेशन भी कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यह पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं है, लेकिन बजट सेगमेंट के लिहाज से इतनी सेफ्टी भी काम की साबित होती है।

स्टैंडर्ड वर्जन में स्क्रीन पर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग दी गई है, जिससे ग्लास ज्यादा क्लीन और स्मज-फ्री रहता है। वहीं, प्रीमियम वेरिएंट में सफायर ग्लास शामिल किया गया है, जो स्क्रैच के मामले में कहीं टिकाऊ साबित होता है।
Advertisement
 

Amazfit Active 2: Display

स्क्रीन की बात करें तो Amazfit Active 2 में 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो देखने में बेहद शार्प और कलरफुल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक जाती है, जो इसे सीधी धूप में भी आराम से पढ़ने लायक बनाती है। यूआई के आइकन साफ हैं, टच रेस्पॉन्स अच्छा है और स्क्रीन का रिफ्रेश फील भी अच्छा था। स्क्रीन के चारों ओर की पतल बेजल्स हैं, जो यदि आप ब्लैक वॉचफेस लगाते हैं, तो ब्लेंड हो जाते हैं, लेकिन ब्राइट कलर्स में दिखाई देते हैं। हालांकि, यह ज्यादा बड़े नहीं है और कम नोटिस होते हैं। वॉचफेस बदलना बेहद आसान है और Zepp ऐप में इसके लिए आपको दर्जनों ऑप्शन मिल जाते हैं।
 

Amazfit Active 2: Software

यह वॉच Zepp OS पर चलती है, जो Amazfit का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका इंटरफेस साफ-सुथरा है और रोजाना के यूसेज में कोई लैग या स्लो रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला। हालांकि, मेनू स्क्रॉल करना, ऐप्स के बीच नेविगेट करना और नोटिफिकेशन पढ़ना सब कुछ स्मूद था। हालांकि, मुझे व्यक्तिगत रूप से Apple Watch के समान ऐप होम पेज थोड़ा कन्फ्यूजिंग लगता है। हालांकि, यहां आप शॉर्टकट्स और क्विक एक्सेस जैसे पेज पर अपने हिसाब से सबसे ज्यादा यूज होने वाले टास्क या ऐप्स को सेट कर सकते हैं। 
Advertisement
 

Amazfit Active 2 में Zepp Flow नाम का एक इनबिल्ट AI असिस्टेंट भी शामिल है, जो वॉच का सबसे दिलचस्प और थोड़ा सरप्राइजिंग हिस्सा है। यह Amazfit का अपना वॉइस असिस्टेंट है, जो सीधे तौर पर Siri या Google Assistant की तरह काम करता है, लेकिन फर्क ये है कि यह वाकई काम करता है और रोजमर्रा के इस्तेमाल में काम आया। आप चाहें तो वॉच के किसी एक बटन को इसके लिए शॉर्टकट की तरह सेट कर सकते हैं, जिससे सिर्फ एक क्लिक में Zepp Flow एक्टिव हो जाता है। फिर आप अपनी आवाज से वॉच को निर्देश दे सकते हैं, जैसे "मैरे स्टेप्स काउंट बताओ" या "डू नॉट डिस्टर्ब ऑन कर दो" आदि। खास बात ये है कि Android यूजर्स Zepp Flow के जरिए कुछ मैसेजेस का रिप्लाई भी सीधे घड़ी से दे सकते हैं। यहां कीबोर्ड ऑप्शन भी मिलता है, यदि खुद से मैसेज टाइप करना हो और टच एक्यूरेसी ने अच्छे से काम किया। एक बजट स्मार्टवॉच में इस तरह के फीचर्स का मिलना प्रभावित करता है।
 

Amazfit Active 2: Wallet, Calling, Other Features

Amazfit Active 2 के प्रीमियम वेरिएंट में NFC पेमेंट के लिए Zepp Pay फीचर भी मिलता है, जिसे मैंने यूज नहीं किया, लेकिन अगर आपके लिए कॉन्टैक्टलेस पेमेंट एक जरूरी फीचर है, तो यह आपके काम आ सकता है। इसमें कार्ड सेव कर आप सीधा घड़ी को NFC-सपोर्टेड POS मशीन में टच कर पेमेंट कर सकते हैं।
Advertisement


वॉच में एक अलग Wallet ऐप भी मौजूद है, जिसमें आप मेंबरशिप कार्ड्स सेव कर सकते हैं। इसके अलावा, To Do लिस्ट जैसी छोटी लेकिन काम की चीजें भी इसमें मिलती हैं। इसमें "Find My Phone" फीचर भी है, जो वॉच की लोकेशन जानने के लिए काम आता है।
Advertisement

इसके अंदर Amazfit का खुद का GPS सिस्टम मौजूद है, जो कुछ सैटेलाइट नेटवर्क्स से कनेक्ट करता है हालांकि इनकी टेक्निकल डिटेल्स कंपनी ने स्पष्ट नहीं की हैं। वॉच में ब्लूटूथ 5.2 BLE, माइक्रोफोन और स्पीकर भी शामिल हैं, जिसके जरिए कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है। मैंने टेस्टिंग के लिए कुछ कॉल्स आजमाईं। यहां इंडोर के लिए स्पीकर पर्याप्त लाउड था, लेकिन शोर के माहौल में आपको वॉच को कान के पास रखना पड़ सकता है। माइक्रोफोन भी क्लीयर था, लेकिन शोर में  बैकग्राउंड नॉयस को हटाने में सक्षम नहीं था। कुल मिलाकर यदि आप किसी मजबूरी में अपना फोन बाहर नहीं निकाल सकते, तो आप कुछ मिनटों के लिए वॉच के जरिए काम की बात कर सकते हैं।
 

Amazfit Active 2: Sports and Health

Amazfit Active 2 में फिटनेस फ्रेंडली यूजर्स (जो मैं बिल्कुल नहीं हूं) के लिए बहुत कुछ है। इसमें 164 से ज्यादा स्पोर्ट मोड्स दिए गए हैं, जिनमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, योगा, डांस, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, स्विमिंग, स्कीइंग जैसे ऑप्शन शामिल हैं। यह वॉच वर्कआउट को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट भी कर सकती है। हालांकि, मेरी टेस्टिंग के दौरान कई बार वर्कआउट्स की पहचान में थोड़ा टाइम लगा और कई बार किसी अलग एक्टिविटी को इसने रनिंग की तरह डिटेक्ट किया। देरी हो सकती है। मैंने इसके साथ वॉकिंग, रनिंग, योगा और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को टेस्ट किया और स्टैट्स लगभग सटीक थें।
 

हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इसमें 24x7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 सेंसर, स्ट्रेस लेवल मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग (REM एनालिसिस सहित) और यहां तक कि स्किन टेम्परेचर सेंसिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मैंने इन सभी के कई बार टेस्ट किया और Apple Watch व Samsung की प्रीमियम स्मार्टवॉच से कंपेयर किया। यहां तीनों के नंबर्स लगभग एक समान थें। फिजिकल स्टेप्स काउंटर और वॉच के नंबर्स में भी 10-20 स्टेप्स का अंतर आया, जो इसकी सटकीता को दर्शाता है। 

REM एनालिसिस से लैस स्लीप ट्रैकिंग ने अपना काम औसत रूप से निभाया। यहां छोटे पावर नैप्स को वॉच ने ठीक से रिकॉर्ड नहीं किया। वहीं, सुबह उठने के टाइम को कई बार मार्क नहीं किया गया। हालांकि, यह समस्या मैंने कई अन्य प्रीमियम स्मार्टवॉच में भी देखी है। एक बजट स्मार्टवॉच होने के नाते इस फीचर का मिलना भी एक अच्छा एड-ऑन साबित होता है।

एक खास बात जो Amazfit Active 2 को बाकियों से अलग बनाती है, वह है इसमें ऑफलाइन मैप्स का सपोर्ट और बिल्ट-इन GPS। इसका मतलब है कि आप ट्रैकिंग के लिए फोन साथ लेकर जाने की मजबूरी से मुक्त हो सकते हैं। Zepp ऐप से आप मैप्स डाउनलोड कर सकते हैं, जो रनिंग, हाइकिंग या आउटडोर वॉकिंग के दौरान काफी काम आते हैं। साथ ही इसमें Zepp Coach नाम का एक AI-बेस्ड फीचर भी है जो आपकी एक्सरसाइज हिस्ट्री के हिसाब से पर्सनल गाइडेंस देने का दावा करता है। यह फीचर अभी उतना मेनस्ट्रीम नहीं है, लेकिन फिटनेस में दिसचस्पी रखने वालों के लिए यह एक एक्स्ट्रा बोनस की तरह हो सकता है।
 

Amazfit Active 2: Battery

Amazfit Active 2 की बैटरी परफॉर्मेंस भी इस बजट में काफी अच्छी है। ब्रांड का दावा है कि सामान्य यूसेज में यह 10 दिन तक चल सकती है और अगर GPS का लगातार उपयोग हो तो 5 दिन। कंपनी अपने दावे पर खड़ी उतरती है। बॉक्स के बाहर निकालने पर इसमें करीब 70% बैटरी थी और मैंने हफ्ता भर इसे यूज किया, जिसमें कई बार हार्ट-रेट चेक करना, नोटिफिकेशन पड़ना और हर रात का स्लीप ट्रैकिंग शामिल था और इसके बाद भी वॉच में बैटरी बची हुई थी। इसका पिन चार्जर कॉम्पैक्ट है, जिसके जरिए वॉच कुछ ही घंटों में फुल चार्ज हो जाती है। बॉक्स में चार्जिंग केबल नहीं मिलती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि इसमें Type-C पोर्ट मिलता है, जिससे मैंने इसे चार्ज करने के लिए अपने स्मार्टफोन की केबल को यूज किया।
 
 

Amazfit Active 2: Verdict

अगर कुल मिलाकर देखें तो Amazfit Active 2 एक ऐसा प्रोडक्ट है जो उम्मीद से ज्यादा डिलीवर करता है। इसका डिजाइन, डिस्प्ले और बेसिक यूज का एक्सपीरियंस इतना बेहतर है कि कीमत भूल जाना आसान हो जाता है। इसमें कई ऐसे स्मार्ट और हेल्थ फीचर्स हैं जो इस सेगमेंट में आसानी से नहीं मिलते हैं। यह वॉच उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है जो पहली बार स्मार्टवॉच खरीद रहे हैं या अपने पुराने बेसिक ट्रैकर से अपग्रेड करना चाहते हैं। इसमें ऐसे यूजर्स भी शामिल हो सकते हैं, जो एक ऐसी स्मार्टवॉच चाहते हैं, जो आजकल बाजार में मौजूद एक समान डिजाइन के परे एक क्लासिक व एलिगेंट लुक दे।

Amazfit Active 2 ना सिर्फ देखने में अच्छी है, बल्कि इस्तेमाल में भी भरोसेमंद लगती है। अगर आप 10,000 रुपये के अंदर (लेदर स्ट्रैप और NFC सपोर्ट के लिए 12,000 रुपये) एक ऐसी वॉच ढूंढ रहे हैं जो स्मार्ट भी हो, स्टाइलिश भी और फिटनेस फ्रेंडली भी, तो Amazfit Active 2 को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  2. Oppo Reno 15 सीरीज में आएगा Pro Max मॉडल, मिलेंगे 6500mAh बैटरी और 200MP कैमरा जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स!
  3. वायर्ड ईयरफोन्स लवर हो जाएं खुश! OnePlus ने भारत में लॉन्च किए Type-C ईयरफोन्स, जानें कीमत
  4. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
#ताज़ा ख़बरें
  1. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
  2. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  3. बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!
  4. OnePlus 15 में हो सकती है 7,000mAh की बैटरी, इंटरनेशनल वेरिएंट को मिला IMDA सर्टिफिकेशन
  5. वायर्ड ईयरफोन्स लवर हो जाएं खुश! OnePlus ने भारत में लॉन्च किए Type-C ईयरफोन्स, जानें कीमत
  6. Netflix का गेमर्स के लिए तोहफा! फोन को बनाओ कंट्रोलर और TV पर खेलो वीडियो गेम्स
  7. Samsung के ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन में हो सकती हैं 3 बैटरी, पेटेंट से मिला संकेत
  8. किसी भी भाषा की Reels अब हिंदी में हो जाएंगी डब! Instagram, Facebook पर आया गेम चेंजर AI फीचर
  9. Samsung Galaxy M17 5G भारत 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  10. 50MP कैमरा, 10100mAh बैटरी के साथ Huawei MatePad 12 X (2025) लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.