Amazfit Active 2 First Impression: प्रीमियम लुक्स, बजट में!

Amazfit Active 2 को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड वर्जन आता है। इसका लेदर स्ट्रैप और सैफायर ग्लास वाला प्रीमियम वेरिएंट 11,999 रुपये में पेश किया गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 1 मई 2025 19:58 IST
ख़ास बातें
  • Amazfit Active 2 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है
  • लेदर स्ट्रैप, सैफायर ग्लास वाले प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है
  • प्रीमियम वेरिएंट में बॉक्स के अंदर एक रेड कलर सिलिकॉन स्ट्रैप भी मिलता है
स्मार्टवॉच मार्केट लगातार तेजी से बढ़ रहा है और अगर आप 10,000 से नीचे की रेंज में कोई ऐसी डिवाइस तलाश रहे हैं जो दिखने में प्रीमियम हो, जरूरी स्मार्ट फीचर्स दे और हेल्थ ट्रैकिंग का भी एक अच्छा सेटअप साथ लाए, तो Amazfit Active 2 एक दिलचस्प ऑप्शन के रूप में सामने आती है। मैंने इस वॉच को फिलहाल सिर्फ दो दिन तक इस्तेमाल किया है, तो यह कोई रिव्यू नहीं है। लेकिन इस छोटी अवधि में जो एक्सपीरिएंस मिला, वह कई पहलुओं पर स्पष्ट था, खासकर डिजाइन, डिस्प्ले और इंटरफेस को लेकर। हेल्थ या फिटनेस फीचर्स की सटीकता के बारे में कमेंट करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन इसके फीचर सेट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्रांड किस लेवल का प्रोडक्ट ऑफर करना चाहता है। तो बिना देरी किए  मैं आपको बताता हूं कि पहली नजर में Amazfit Active 2 ने मुझे कितना इंप्रेस किया।
 

Amazfit Active 2: कीमत, इन-बॉक्स कंटेंट और डिजाइन

Amazfit Active 2 को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड वर्जन आता है। इसका लेदर स्ट्रैप और सैफायर ग्लास वाला प्रीमियम वेरिएंट 11,999 रुपये में पेश किया गया है। मेरे पास रिव्यू के लिए प्रीमीयम वेरिएंट था, जिसमें लेदर स्ट्रैप मिलता है और बॉक्स के अंदर एक रेड कलर सिलिकॉन स्ट्रैप भी शामिल किया गया है। स्टैंडर्ड वर्जन केवल एक ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है। दोनों वेरिएंट में बॉक्स में एक चार्जिंग कॉइल मिलती है, लेकिन चार्जिंग केवल को शामिल नहीं किया है, जो आपके खर्चे को थोड़ा और बढ़ा सकता है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि कॉइल Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है।
 

बॉक्स से Active 2 को बाहर निकालते ही पहली जो चीज ध्यान खींचती है, वो है इसका डिजाइन। 10,000 रुपये की कीमत में इस तरह की फिनिशिंग की मुझे उम्मीद नहीं थी। स्मार्टवॉच बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है, जो हाथ में पकड़ने पर हल्की लगती है लेकिन सस्ती नहीं। यह आपको पहली नजर में Timex या Casio के ओल्ड-स्कूल क्लासिक मॉडल्स की याद दिलाएगी, जो आज के मॉर्डन जेनरेशन में भी अपनी एक अलग पहचान बनाकर चल रहे हैं। मेटल से बना सर्कुलर डायल, जिसमें साइड में दो बटन मौजूद हैं। ये स्मार्टवॉच को कंट्रोल करने के काम आते हैं। पीछे सेंसर फिट किए गए हैं।

स्ट्रैप ने पहली नजर में मुझे डायल की तुलना में कम प्रभावित किया। यहां क्वालिटी थोड़ी और अच्छी हो सकती थी। हालांकि, लंबे समय तक पहनने पर भी इसने मुझे परेशान नहीं किया। हालांकि, सिलिकॉन स्ट्रैप की क्वालिटी मुझे पसंद आई। दो दिनों के इस्तेमाल के दौरान मुझे दोनों के साथ किसी तरह की एलर्जी या पसीने की दिक्कत नहीं हुई। हां, लंबी अवधि के यूज के बाद ही स्ट्रैप की क्वालिटी का असली टेस्ट होगा।

मेरी कलाई के लिए इसका साइज सही थी, लेकिन यह हर कलाई पर फिट नहीं बैठेगी। यदि आपकी  कलाई पतली है, तो आपको खरीदने से पहले इसे ट्राय करना चाहिए। हालांकि वजन हल्का होने से इसे पहनना परेशान नहीं करता। इसे 5 एटीएम तक वाटर रजिस्टेंस के लिए रेट किया गया है, जिसका मतलब है कि यह 50 मीटर की गहराई तक पानी के दबाव का सामना कर सकता है। हालांकि, मुझे यह देखना होगा कि पानी में ले जाने पर इसका लेदर स्ट्रैप कितना डैमेज ले सकता है।
 
 

Amazfit Active 2: डिस्प्ले

इसका 1.32-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने में बेहद शार्प है। इसमें 2.5D टेम्पर्ड ग्लास + एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग शामिल है। प्रीमियम वेरिएंट में सफायर ग्लास दिया गया है। डिस्प्ले पैनल की पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक बताई गई है और सच कहूं तो धूप में बाहर इस्तेमाल के दौरान मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई। टेक्स्ट और आइकन दोनों स्पष्ट और रंगीन दिखते हैं। स्क्रीन में टच रेस्पॉन्स भी अभी तक स्मूद रहा है, कोई लैग या स्टटर महसूस नहीं हुआ।
Advertisement
 

Amazfit Active 2: सॉफ्टवेयर और इंटरफेस

Amazfit Active 2 Zepp OS पर चलता है और Zepp ऐप से कनेक्ट होता है। इंटरफेस साफ-सुथरा और यूजर-फ्रेंडली है। स्क्रॉलिंग स्मूद है और नेविगेशन में खबर लिखने तक कोई लैग नहीं था। वॉचफेस बदलने का प्रोसेस काफी आसान है और ऐप में ढेरों फ्री ऑप्शन मिलते हैं। कुछ पेड वॉचफेस भी हैं जो एनिमेशन और विजुअल्स के मामले में शानदार हैं।
 

Zepp Flow नाम का AI असिस्टेंट भी इसमें दिया गया है जो वॉयस कमांड पर काम करता है, लेकिन अभी तक मैंने इसे एक्टिवली इस्तेमाल नहीं किया है, तो इसके यूसेज पर कोई पर्सनल राय देना सही नहीं होगा।
Advertisement
 

Amazfit Active 2: फीचर्स और स्पेक्स

हालांकि मैंने अभी तक Amazfit Active 2 की हेल्थ ट्रैकिंग या फिटनेस मोड्स को गहराई से नहीं परखा है, फिर भी दो दिनों के यूसेज में इसने मुझे हार्ट रेट की अधिकतर समय सही रीडिंग्स दीं। इसमें 164 स्पोर्ट मोड्स हैं, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मेजरमेंट और SpO2 सेंसिंग जैसे बेसिक और एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

इसके अलावा कुछ काम के फीचर्स जैसे ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इनबिल्ट GPS और वॉयस नोट्स रिकॉर्डिंग इसे अन्य बजट वॉचेस से एक कदम आगे रख सकते हैं। एक दिलचस्प फीचर Zepp Coach है, जो AI-बेस्ड पर्सनल फिटनेस गाइडेंस देने का दावा करता है।
Advertisement
 

हालांकि, यह सब तकनीकी जानकारी हैं, इनकी विश्वसनीयता और एफिशिएंसी को अभी मुझे और अधिक समय टेस्ट करना होगा, खासकर हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप डेटा जैसी चीजें तब तक भरोसेमंद नहीं लगतीं जब तक उन्हें हफ्तों तक टेस्ट न किया जाए।

इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इन बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। मैंने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर इसके कुछ जरिए कॉल करके देखी, जिसमें घर के अंदर या कम शोर में बात करने के लिए यह ठीक लगी, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि 
Advertisement
शोर के माहौल में आप इसके स्पीकर से बात करना पसंद नहीं करेंगे। ध्यान रखें NFC पेमेंट, म्यूजिक स्टोरेज जैसे कुछ फीचर्स केवल प्रीमियम वर्जन या कुछ मार्केट्स तक सीमित हैं।
 

Amazfit Active 2: बैटरी

Amazfit Active 2 की बैटरी को लेकर ब्रांड का दावा है कि यह 10 दिन तक चल सकती है, GPS ऑन हो तो करीब 5 दिन और बैटरी सेवर मोड में 19 दिनों तक चल सकती है। दो दिन के इस्तेमाल में बैटरी लगभग 30% के आस-पास गिरी, जिसमें कुछ नॉटिफिकेशन, स्क्रीन ऑन टाइम और कुछ मिनटों की दो से तीन कॉल्स शामिल हैं। अगर यही ट्रेंड रहा, तो बैटरी लाइफ वाकई प्रभावशाली साबित हो सकती है।

 

Amazfit Active 2: दो दिन में इतना तो साफ है

Amazfit Active 2 एक प्रीमियम दिखने वाली स्मार्टवॉच है जो बजट में ढेर सारे फीचर्स का वादा करती है। दो दिनों के इस्तेमाल में इसका डिजाइन, डिस्प्ले और इंटरफेस मेरा फेवरेट हिस्सा रहा। जहां तक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग की बात है, उसके लिए लंबी टेस्टिंग की जरूरत है। अगर आप एक ऐसी वॉच ढूंढ रहे हैं जो देखने में महंगी लगे, अच्छी स्क्रीन दे और बेसिक स्मार्ट फीचर्स के साथ आए, तो Amazfit Active 2 फिलहाल के लिए एक मजबूत दावेदार लगती है। लेकिन अगर आप किसी मेडिकल-ग्रेड ट्रैकिंग या एथलीट-लेवल डेटा एक्यूरेसी की तलाश में हैं, तो यह फर्स्ट इंप्रेशन उस पर कोई गारंटी नहीं देता। उसके लिए इंटेन्सिव टेस्टिंग और रिव्यू जरूरी होगा, जो शायद कुछ हफ्तों आपको हमारी वेबसाइट पर पढ़ने के लिए मिले। तो तब तक Gadgets 360 के साथ जुड़े रहें।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. इस दिन नहीं चलेगा UPI साथ रखें कैश, बैंक ने जारी किया अलर्ट
  2. Apple के लिए iPhones बनाने वाली Foxconn ने भारत में फैक्टरियों से चाइनीज स्टाफ को निकाला
  3. TVS Motor ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें प्राइस, रेंज
  4. Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE जल्द होंगे भारत में लॉन्च, Zeiss ब्रांडेड कैमरा यूनिट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के लिए iPhones बनाने वाली Foxconn ने भारत में फैक्टरियों से चाइनीज स्टाफ को निकाला
  2. इस दिन नहीं चलेगा UPI साथ रखें कैश, बैंक ने जारी किया अलर्ट
  3. Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE जल्द होंगे भारत में लॉन्च, Zeiss ब्रांडेड कैमरा यूनिट
  4. Bigg Boss 19 में AI डॉल Habubu का जलवा! क्या यह बदल देगी रियलिटी शो की दुनिया?
  5. 9340mAh बैटरी के साथ Oppo Pad SE भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास
  6. Oppo Reno 14 5G Launched: भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो का नया मिड-रेंजर, जानें कीमत और ऑफर्स
  7. Oppo Reno 14 Pro 5G भारत में लॉन्च, मजबूत बैटरी और हाई रैम के साथ कीमत है हैरान करने वाली
  8. OnePlus Nord CE 5 में होगी 7,100mAh की बैटरी, मिलेगा 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, जानें सबकुछ
  9. OnePlus Buds 4 India Launch: AI ट्रांसलेशन, गेम मोड वाले TWS ईयरबड्स 8 जुलाई को होंगे लॉन्च
  10. Oppo की Reno 14 5G सीरीज आज होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस, अनुमानित प्राइस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.