Micromax In Note 1 और Micromax In 1b स्मार्टफोन्स के साथ Micromax ने भारतीय बाज़ार में एक बार फिर एंट्री मारी है। दोनों मॉडल बजट सेगमेंट में पेश किए गए हैं, जिनमें से माइक्रोमैक्स इन नोट 1 बेहतर हार्डवेयर के साथ आता है। इसमें लगभग स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव मिलता है और यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच बैटरी से लैस आता है। Micromax In Note 1 की कीमत 11,000 रुपये से शुरू होती है। निश्चित तौर पर कीमत के लिहाज से यह फीचर्स अच्छे लगते हैं। तो माइक्रोमैक्स की यह लेटेस्ट पेशकश असल में दिखती कैसी है और इसमें आपको क्या-क्या मिलता है। जानने के लिए देखिए Micromax In Note 1 का अनबॉक्सिंग वीडियो।
विज्ञापन
विज्ञापन