Xiaomi India ने यूजर्स को 5G का अनुभव देने के लिए Jio के साथ हाथ मिलाया है। इस भागीदारी के बाद Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन्स पर यूजर्स Jio True 5G का बेहतरीन अनुभव कर सकेंगे। इसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे, जिसके बाद स्मार्टफोन पर 5जी नेटवर्क इस्तेमाल किया जा सकेगा। शाओमी ने इस घोषणा के साथ ही स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट जारी की है जिन पर यूजर्स आसानी से 5जी नेटवर्क में स्विच कर सकेंगे।
Jio के ट्रू 5G स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क का सपोर्ट अपने स्मार्टफोन्स में देने के लिए Xiaomi ने स्मार्टफोन मॉडल्स के सॉफ्टवेयर में भी अपडेट कर दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन्स की जो लिस्ट जारी की है उसमें Mi 11 Ultra 5G, Xiaomi 12 Pro 5G, Xiaomi 11T Pro 5G, Redmi Note 11 Pro+ 5G, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Redmi Note 11T 5G, Redmi 11 Prime 5G, Redmi Note 10T 5G, Mi 11X 5G, Mi 11X Pro 5G, Redmi K50i 5G, Xiaomi 11i 5G और Xiaomi 11i HyperCharge 5G शामिल हैं। इन सभी समार्टफोन्स के यूजर्स अपनी डिवाइस पर 5जी इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें सेटिंग्स में एक छोटा सा बदलाव करना होगा। यूजर्स को अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क के लिए 5G को सिलेक्ट करना होगा। वर्तमान में 5G के लिए यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ रहा है। इसलिए अगर आपके पास ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स में से कोई शाओमी या रेडमी फोन है तो आप
जियो 5G आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक प्रेस रिलीज के जरिए कंपनी ने बताया है कि Xiaomi के Redmi K50i और Redmi Note 11T 5G जैसे स्मार्टफोन्स को रिलायंस जियो के ट्रू 5G नेटवर्क पर कड़े टेस्ट से गुजारा गया। उसके बाद अब शाओमी और रेडमी के ज्यादातर फोन Jio True 5G पर अच्छे से काम कर रहे हैं। इस पार्टनरशिप के बारे में बताते हुए शाओमी इंडिया के प्रेसिडेंट मुरलीकृष्णन बी ने कहा कि शाओमी भारत को 5जी रेडी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन स्मार्टफोन्स के साथ वह 5जी क्रांति को लीड कर रहे हैं जिसमें किफायती दाम में आकर्षक फीचर्स के साथ 5G एक्सपीरियंस यूजर्स को दिया जा रहा है। कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने रिलायंस जियो ट्रू 5जी के साथ भागीदारी की है।
दूसरी ओर, रिलायंस जियो के अध्यक्ष सुनील दत्त ने इस भागीदारी के बारे में कमेंट करते हुए कहा कि जियो आम आदमी तक 5जी पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। यह बताते हुए उनको खुशी हो रही है कि Xiaomi की अपकमिंग 5G डिवाइसेज में मौजूदा नेटवर्क के अलावा स्टैंड अलोन कनेक्टिविटी भी मौजूद रहेगी। ट्रू 5जी को सपोर्ट करने के लिए इन सभी स्मार्टफोन्स में सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है। 5G कनेक्टिविटी आने के बाद यूजर्स इन फोन पर लाइव स्ट्रीमिंग, हाई रिजॉल्यूशन वी़डियो और कॉलिंग आदि का बेहतर अनुभव पा सकेंगे।