Vodafone Idea ने नया 251 रुपये का डेटा पैक पेश किया है, लेकिन यह पैक चुनिंदा सर्कल के लिए आया है। वोडाफोन आइडिया के नए पैक में 50 जीबी डेटा मिलता है, लेकिन इसकी वैधता 28 दिनों की है। प्लान की भिड़ंत मार्केट में Airtel के 251 रुपये के डेटा पैक से होगी। इस प्लान में भी 50 जीबी डेटा मिलता है। लेकिन इसकी वैधता सब्सक्राइबर के मौज़ूदा पैक पर निर्भर है। Reliance Jio के पास भी 251 रुपये का प्रीपेड पैक है। इसकी वैधता 30 दिनों की है और यह 50 जीबी डेटा के साथ आता है।
Vodafone Idea के 251 रुपये डेटा पैक में चुनिंदा सर्कल में लाइव कर दिया गया है। इस प्रीपेड पैक को फिलहाल गुजरात, बिहार, चेन्नई, हरियाणा, ओडिशा, तमिलनाडु, यूपी ईस्ट और केरल में उपलब्ध कराया गया है। नए 251 रुपये डेटा पैक में यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 50 जीबी डेटा मिलेगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह एक डेटा पैक है। इसमें कोई टॉक टाइम नहीं मिलता और ना ही कोई मुफ्त एसएमएस। इसके अलावा प्लान के कोई एड-ऑन फायदे नहीं हैं। 251 रुपये वाला डेटा पैक उन सब्सक्राइबर्स के लिए है, जिनका डेटा खत्म हो गया हो। नए प्लान को वोडाफोन और आइडिया की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। नए पैक के बारे में सबसे पहले जानकारी
OnlyTech द्वारा दी गई।
इससे पहले, Airtel की राह पर चलते हुए Vodafone Idea ने अपने 98 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव किया। इस प्लान में अब ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए 12 जीबी हाइ-स्पीड डेटा दिया जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी ने इस प्लान के साथ अब दोगुना डेटा देगी। पहले 98 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी हाइ-स्पीड डेटा मिलता था। अभी कुछ दिन पहले ही Airtel ने अपने 98 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में 12 जीबी डेटा देने का फैसला किया था। आज की तारीख में Airtel और Vodafone Idea अपने 98 रुपये प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है, लेकिन इसमें वॉयस कॉल और एसएमएस की कोई सुविधा नहीं है।
दूसरी तरफ, Vodafone Idea ने 29 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान को लॉन्च किया था, जो वॉयस कॉल और एसएमएस लाभ के साथ आता है। इसमें 20 रुपये का टॉकटाइम और 14 दिनों के लिए 100 एमबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है।