Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी! मार्च में इस शहर में शुरू हो रहा है 5G, अगला नंबर दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ का

Airtel, Jio और BSNL द्वारा दी जाने वाली कड़ी टक्कर के चलते कंपनी का सब्सक्राइबर बेस लगातार घट रहा है, जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 205 मिलियन से घटकर तीसरी तिमाही में 199.8 मिलियन हो गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 12 फरवरी 2025 19:27 IST
ख़ास बातें
  • मार्च 2025 में मुंबई में एक कमर्शियल लॉन्च सेट किया गया है
  • इसी साल अप्रैल में दिल्ली, बैंगलोर, चंडीगढ़ और पटना का लगेगा नंबर
  • पिछले नौ महीनों में 4G जनसंख्या कवरेज में 41 मिलियन (4.1 करोड़) जोड़े गए

Photo Credit: Reuters

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi) ने अपनी 5G रोलआउट टाइमलाइन की पुष्टि कर दी है, जिसमें मार्च 2025 में मुंबई में एक कमर्शियल लॉन्च सेट किया गया है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने यह भी बताया है कि मुंबई के बाद, इसी साल अप्रैल में नेटवर्क को दिल्ली, बैंगलोर, चंडीगढ़ और पटना में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपने 4G विस्तार में भी तेजी ला रही है, पिछले नौ महीनों में 4G जनसंख्या कवरेज में 41 मिलियन (4.1 करोड़) जोड़े गए हैं, जो अब 1.07 बिलियन लोगों तक पहुंच गया है। हालांकि, 1.7% रेवेन्यू बढ़ोतरी के बावजूद Vi को फाइनेंशियल चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 111.2 अरब रुपये के राजस्व के साथ बंद हुआ। इसका कंज्यूमर बेस घटकर 199.8 मिलियन हो गया है, हालांकि ARPU सुधरकर 173 रुपये हो गया है, जो टैरिफ बढ़ोतरी के कारण 4.7% QoQ बढ़ोतरी है।

Vi ने इन सभी जानकारियों को अपनी तिमाही रिपोर्ट में शेयर किया है। कंपनी ने आगे बताया कि Vi सक्रिय रूप से अपनी ब्रॉडबैंड और 4G सर्विस का विस्तार कर रहा है, Q3 FY25 में 4,000 से अधिक नए ब्रॉडबैंड टावर जोड़े जा रहे हैं, जो इसके मर्जर के बाद से सबसे अधिक है। कंपनी ने बेहतर इनडोर कवरेज के लिए 15,000 साइटों पर 900 मेगाहर्ट्ज बैंड पर 4G डिप्लॉय किया है और स्पीड और कैपेसिटी में सुधार के लिए 1800 मेगाहर्ट्ज और 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में 10,400 साइटें जोड़ी हैं। 

कंपनी ने अपने फाइनेंस डिटेल्स को भी शेयर किया है। Vi ने मामूली रेवेन्यू बढ़ोतरी देखी, लेकिन घाटे में बनी हुई है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 66.1 अरब रुपये का नेट घाटा हुआ। जबकि बैंकों से इसका कर्ज पिछले वर्ष में 52.9 अरब रुपये कम हो गया है, जो अब 23.3 अरब रुपये बचा है।

वहीं, बात करें सब्सक्राइबर बेस की तो Airtel, Jio और BSNL द्वारा दी जाने वाली कड़ी टक्कर के चलते कंपनी का सब्सक्राइबर बेस लगातार घट रहा है, जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 205 मिलियन से घटकर तीसरी तिमाही में 199.8 मिलियन हो गया है। इसके बावजूद, इसके पोस्टपेड सेगमेंट में 25.2 मिलियन यूजर्स बढ़े हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी द्वारा हालिया समय में टैरिफ में की गई बढ़ोतरी के चलते ARPU में सुधार हुआ है, जो पिछली तिमाही के 166 रुपये से बढ़कर अब 173 रुपये हो गया है।

रिपोर्ट आगे बताती है कि डिजिटल सर्विस में, Vi ने अपने Vi Movies & TV प्लेटफॉर्म का विस्तार किया है, जिसमें Disney+ Hotstar, SonyLIV और ZEE5 सहित 18 OTT साझेदार शामिल हैं। इसने "सुपर हीरो" और "नॉन-स्टॉप हीरो" पैक जैसे नए प्रीपेड डेटा प्लान भी लॉन्च किए, जो कुछ बड़े मार्केट में अनलिमिटेड डेटा की पेशकश करते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: vi, Vodafone Idea, Vi 5G, Vi 5G rollout
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. बोलो मत, बस सोचो और ये AI रिंग खुद रिकॉर्ड कर लेगी आपकी बात! इस कीमत में हुई लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme GT 8 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  2. Simple Energy ने अक्टूबर में की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रिकॉर्ड बिक्री
  3. Ola Electric ने Bharat Cell बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro+ की शुरू की डिलीवरी, जानें रेंज, फीचर्स
  4. iPad Air 2025 (M3) पर ऐसा डिस्काउंट नहीं देखा होगा! यहां मिल रही है जबरदस्त डील!
  5. बोलो मत, बस सोचो और ये AI रिंग खुद रिकॉर्ड कर लेगी आपकी बात! इस कीमत में हुई लॉन्च
  6. Apple ला रही सबसे सस्ता Macbook लैपटॉप, लॉन्च टाइम, फीचर्स का भी खुलासा!
  7. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है 100W वायर्ड चार्जिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी
  8. Tata Play यूजर्स की हो गई मौज! 4 महीने तक फ्री मिल रहा Apple Music सब्सक्रिप्शन
  9. Oppo की Reno 15 सीरीज  के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है एडवांस्ड इमेजिंग फीचर 
  10. 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ Huawei का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.