खुशखबरी! जल्द शुरू होगी 5G इंटरनेट की सर्विस, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी 5G स्पेक्ट्रम की मंजूरी

नीलामी में कई लो (600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz), मिड (3300 MHz) और हाई (26 GHz) फ्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित होगी।

विज्ञापन
साजन चौहान, अपडेटेड: 15 जून 2022 12:47 IST
ख़ास बातें
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी करने की मंजूरी दी है।
  • जल्द शुरू होगी 5G इंटरनेट की सर्विस।
  • स्पेक्ट्रम के लिए पेमेंट 20 सालों तक हर साल समान किश्त में की जा सकती है।

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करने को मंजूरी दी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करने के तौर-तरीकों को मंजूरी दी है और जुलाई के आखिर तक 72097.85 MHz रेडियो वेव्स को ब्लॉक में डाल दिया जाएगा एक ऑफिशियल रिलीज में बुधवार को कहा गया। कैबिनेट ने मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI),ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर,  एग्रीकल्चर, एनर्जी और अन्य क्षेत्रों जैसी नई इंडस्ट्री ऐप्लिकेशन और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए 'प्राइवेट कैप्टिव नेटवर्क' की ग्रोथ और लगाने का भी फैसला किया। 

रिलीज में कहा गया है कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशन के स्पेक्ट्रम नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके जरिए सफल बोली लगाने वालों को जनता और इंडस्ट्री को 5जी सर्विस प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम दिया जाएगा।" 20 साल की वैधता के साथ कुल 72097.85 MHz स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई 2022 के आखिर तक की जाएगी।

नीलामी में कई लो (600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz), मिड (3300 MHz) और हाई (26 GHz) फ्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित होगी। टेलीकॉम सेक्टर में बदलाव करते हुए कैबिनेट ने बिजनेस को आसान बनाने के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी के संबंध में कई प्रगतिशील ऑप्शन का ऐलान किया।

पहली बार बोली लगाने वालों द्वारा एडवांस पेमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है। स्पेक्ट्रम के लिए पेमेंट 20 सालों तक हर साल समान किश्त में किया जा सकता है। यह हर साल की शुरुआत में एडवांस पेमेंट के तौर पर किया जाना है। इससे बिजनेस में कैश फ्लो की जरूरत को काफी कम करने और बिजनेस करने की लागत को कम होने की उम्मीद है। बोली लगाने वालों को बाकि किश्तों के चलते भविष्य में बिना कुछ उधार के 10 सालों बाद स्पेक्ट्रम सरेंडर करने का ऑप्शन दिया जाएगा। आगे कहा गया कि "5G सर्विस के जारी करने को लेकर बैकहॉल स्पेक्ट्रम की उपलब्धता भी जरूरी है। बैकहॉल की डिमांड को पूरा करने के लिए कैबिनेट ने टेलीकॉम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स को ई-बैंड में प्रति 250 MHz के 2 कैरियर्स टेंपरेरी तौर पर बांटने का फैसला लिया है।

रिलीज में कहा गया कि कैबिनेट ने 13, 15, 18 और 21GHz बैंड के मौजूदा फ्रीक्वेंसी बैंड में सामान्य माइक्रोवेव बैकहॉल कैरियर्स को बढ़ाकर डबल करने का भी फैसला लिया है। मार्केट में 5G सर्विस के रोलआउट के लिए कमर कस रहा है जो अल्ट्रा-हाई स्पीड और नए जमाने की सर्विस और बिजनेस मॉडल की शुरुआत करेगा। टेलीकमॉ रेगुलेटर टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अप्रैल में मोबाइल सर्विस के लिए 5G स्पेक्ट्रम की बिक्री के लिए रिजर्व या न्यूनतम मूल्य में 39 प्रतिशत कमी के लिए कहा था।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: 5G Spectrum Auction, 5G Internet, PM Narendra Modi

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Huawei ने लॉन्च किया ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs, 5,600mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. GST कट के बाद Voltas, Godrej, Lloyd और Whirlpool जैसे AC के दाम होंगे हजारों रुपये सस्ते
  3. Lava Bold N1 5G भारत में 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. ₹15 हजार से ज्यादा गिरी Samsung के इस फ्लैगशिप फोन की कीमत, 50MP कैमरा और 4000mAh बैटरी जैसे हैं फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola ने लॉन्च किया Book 60 Pro, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  3. Motorola ने पेश किया Edge 60 Neo, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. TCL ने लॉन्च किया 7.2-इंच डिस्प्ले वाला NxtPaper 60 Ultra, इसमें है आंखों की सेफ्टी के लिए स्पेशल टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
  5. Lava Bold N1 5G भारत में 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. itel A90 Limited Edition vs Samsung Galaxy M06 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार में कौन सा है बेस्ट
  7. Amazon ने प्राइम मेंबर से छीन लिया ये फीचर, 1 अक्टूबर से नहीं होगा ये काम
  8. OnePlus 15 में होगी BOE की एडवांस डिस्प्ले, जानें और क्या होगा खास
  9. GST कट के बाद Voltas, Godrej, Lloyd और Whirlpool जैसे AC के दाम होंगे हजारों रुपये सस्ते
  10. ₹15 हजार से ज्यादा गिरी Samsung के इस फ्लैगशिप फोन की कीमत, 50MP कैमरा और 4000mAh बैटरी जैसे हैं फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.