बात जब किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान की आती है, तो Jio, Airtel और VI जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL आगे नजर आता है। BSNL अपने प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को एक खास ऑफर दे रहा है, जो 31 मार्च 2022 को खत्म हो जाएगा। यह ऑफर दो प्रीपेड प्लान्स पर मौजूद है। हालांकि दोनों प्लान ऊंची रेंज वाले हैं और इन्हें रिचार्ज कराने पर यूजर्स को एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है। ये रिचार्ज प्लान हैं
2999 रुपये और 2399 रुपये के। हम आपको इन रिचार्ज प्लान्स की पूरी डिटेल दे रहे हैं। अगर आपको इन रिचार्ज प्लान में बेनिफिट्स नजर आते हैं, तो 31 मार्च से पहले आप इन्हें चुन सकते हैं।
सबसे पहले बात BSNL के 2999 रुपये वाले प्रीपेड
रिचार्ज प्लान की। इसमें 90 दिनों की अडिशनल वैलिडिटी ऑफर की जा रही है, यानी यूजर्स को 2999 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ लगभग तीन महीने की फ्री सर्विस दी जाएगी। इसके लिए 31 मार्च 2022 से पहले
रिचार्ज कराना होगा। इस रिचार्ज प्लान के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसमें 90 दिन एक्स्ट्रा जुड़ने के बाद यूजर्स को 455 दिनों तक सर्विस मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100SMS दिए जाएंगे।
अब बात BSNL के 2399 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की। यह रिचार्ज प्लान भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी 31 मार्च 2022 तक जो ऑफर पेश कर रही है, उसके तहत यूजर्स को इस प्लान के साथ 60 दिनों की अडिशनल सर्विस मिलेगी। इसके बाद प्लान की कुल वैलिडिटी 425 दिनों की हो जाएगी। इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के फायदे ऑफर किए जाते हैं।
BSNL के ये दोनों ही रिचार्ज बेहतर हैं। सिंगल अमाउंट भले ही बड़ा है, लेकिन एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको एक साल से ज्यादा समय तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। अगर आपका डेटा इस्तेमाल अधिक है, यानी आप ज्यादा वीडियो-गेमिंग-सर्फिंग करते हैं, तो आप 2999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। इसके साथ रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप एक औसत यूजर हैं, तो 2399 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ जा सकते हैं। दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स से तुलना करें, तो BSNL के रिचार्ज किफायती हैं, लेकिन 4G नेटवर्क का जाल बेहतर नहीं होने की वजह से कई यूजर्स इन प्लान्स को नहीं चुन पाते।