सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल 1 जनवरी से मुफ्त रोमिंग सेवा देगी। मुंबई और दिल्ली में सेवा देने वाली एमटीएनएल के ग्राहकों को अब देश में कहीं भी यात्रा करने पर अपने फोन पर आए कॉल के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नए साल से एमटीएनएल द्वारा मुफ्त रोमिंग सुविधा दिए जाने की सोमवार को घोषणा की। बीएसएनएल पहले से मुफ्त रोमिंग सेवा दे रही है। वहीं फिलहाल एमटीएनएल के ग्राहकों को दिल्ली और मुंबई के बाहर इनकमिंग कॉल के लिए रोमिंग शुल्क देना होता है।
एमटीएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एनके यादव ने कहा कि कंपनी 1 जनवरी से पहले ही इसे लागू करने की कोशिश कर रही है और तकनीकी पहलुओं को देख रही है। यादव ने कहा, ‘‘हम सोमवार रात या मंगलवार से योजना शुरू करेंगे। सरकार राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 के तहत देश में धीरे-धीरे मुफ्त रोमिंग सुविधा लागू करने का लक्ष्य रखा गया है।
बीएसएनएल ने अपनी
मुफ्त रोमिंग सेवा की शुरुआत इस साल जून महीने में की थी। इसके बाद देशभर में मोबाइल नंबर पोर्टिब्लिटी को भी लागू किया था। एमएनपी की मदद से यूज़र अपने मोबाइल नंबर को देश में किसी शहर में ट्रांसफर करा सकते हैं जिसके बाद इसका इस्तेमाल लोकल नंबर के तौर पर किया जा सकता है।