हिमालच प्रदेश की स्पीति वैली जाना माना टूरिस्ट स्पॉट है। लाहौल स्पीति के लिए एक अच्छी खबर आई है कि यहां जल्द ही 4G सर्विसेज वाला टेलीकॉम नेटवर्क उपलब्ध हो जाएगा। यानि कि अब लाहौल स्पीति में भी बेहतर इंटरनेट सर्विसेज मिलना शुरू हो जाएगा, जो कि पर्यटकों के लिए भी राहत भरी खबर कही जा सकती है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 4G सर्विसेज को स्पीति वैली तक ले जाया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति तक
4G सर्विसेज जल्द उपलब्ध होंगी।
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 4G सर्विसेज का विस्तार स्पीति वैली तक किया जाएगा। जिससे लाहौल और स्पीति में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ यहां इकोनॉमी को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय कस्बों के लिए भी गंभीर है। यहां के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के मकसद में सरकार पूरी तरह से जागरूक है।
बता दें कि मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह स्पीति वैली में कुंगड़ी गोम्पा में मौजूद थे। यहां पर उन्होंने कहा कि स्पीति के निवासियों को जिंदगी में आ रही परेशानियों को कम करने के लिए यहां के स्थानीय विधायक से बातचीत करके एक प्लान तैयार किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को उभारने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और अगले चार सालों के भीतर इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगेंगे। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से अगले 10 सालों में हिमाचल प्रदेश भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में शुमार हो जाएगा।
स्पीति वैली में मुख्यमंत्री ने यहां के प्रसिद्ध कुंगड़ी और धनखड़ गोम्पा में पूजा-प्रार्थना भी की। साथ ही यहां की कुंगड़ी मोनेस्ट्री के लिए 50 लाख रुपये भी घोषित किए। मुख्यमंत्री यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।