Reliance Jio जल्द ही अपने भारतीय ग्राहकों के लिए JioFiber पोस्टपेड प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है। यह प्लान कंपनी की वेबसाइट पर फिलहाल लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे गुरुवार 17 जून को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस नए पोस्टपेड प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये प्रतिमहीना होगी और छह महीने व 12 महीने के विकल्प में भी आकर्षक कीमत पेश की जा सकती है। रिलायंस जियो अपने जियोफाइबर पोस्टपेड यूज़र्स से इस इंटरनेट सेटअप को लेकर इंस्टॉलेशन चार्ज व सिक्योरिटी डिपॉज़िट भी नहीं लेगा।
नया JioFiber पोस्टपेड प्लान मौजूदा पोस्टपेड प्लान्स के साथ ही स्थित होगा। इस नए प्लान की कीमत 399 रुपये प्रतिमहीना होगी, लेकिन जियो मंथली प्लान में ज्यादा कीमत के ऑफर भी ला सकती है। जियोफाइबर पोस्टपेड प्लान 1 महीने के अलावा, छह महीने और 12 महीने के विकल्प भी पेश कर सकती है, हालांकि फिलहाल सटिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Jio ने 30 अप्रैल को जियोफाइबर के छह महीने और 1 साल वाले प्लान के साथ 30 दिन की एक्स्ट्रा
वैलिडिटी प्रदान करने का ऐलान किया था।
इन सब के अलावा, जियो 'Always On Service' भी ऑफर कर रही है, जो कि 24x7 कस्टमर सपोर्ट है... जिसका काम किसी भी सर्विस में आने वाली समस्या से निपटना है।
जियोफाइब पोस्टपेड यूज़र्स को 1000 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉज़िट के साथ 4K set-top box मिलेगा। वहीं, 999 रुपये से ज्यादा के प्लान इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा, जिसमें SunNxt, HoiChoi जैसी ऐप्स शामिल हैं।