Reliance Jio ने अपने Jio Phone यूज़र्स के लिए कम वैधता वाले दो नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। जियो के नए प्लान 49 रुपये और 69 रुपये के हैं। दोनों ही प्लान की वैधता 14 दिनों की है। जियो के नए प्रीपेड प्लान वॉयस कॉलिंग, एसएमएस और डेटा फायदे के साथ आते हैं। गौर करने वाली बात है कि ये रीचार्ज प्लान सिर्फ जियो फोन यूज़र्स के लिए लाए गए हैं। इसके अलावा जियो फोन यूज़र्स को इन प्रीपेड पैक से रीचार्ज करने के लिए जियो सिम इस्तेमाल करना होगा।
69 रुपये वाले Jio Phone Plan की बात करें तो इसमें हर दिन इस्तेमाल के लिए 0.5 जीबी डेटा मिलता है। निर्धारित डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी। नए प्लान में जियो से जियो से अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है। इसके अलावा 250 मिनट गैर-जियो कॉल मिनट्स मिलेगा। 25 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकेंगे। साथ में जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। 69 रुपये वाले जियो प्लान की वैधता 14 दिनों की है।
49 रुपये वाले Jio Phone Plan में कुल 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा जियो से जियो कॉल मुफ्त होगा। 250 मिनट गैर-जियो कॉल मिनट उपलब्ध होंगे। इसके अलावा 25 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकेंगे। साथ में जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। 69 रुपये वाले जियो प्लान की तरह इस प्लान की वैधता भी 14 दिनों की है। इन प्लान के बारे में
सबसे पहले जानकारी टेलीकॉम टॉक द्वारा दी गई।
गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने दो साल पहले भी 49 रुपये वाला प्लान मार्केट में उतारा था। लेकिन कुछ महीनों बाद इसे हटा लिया गया। एक बार फिर 49 रुपये वाले जियो फोन प्रीपेड प्लान की वापसी हुई है। लेकिन वैधता कम हो गई है, मगर डेटा ज़्यादा दिया जा रहा है। ये प्लान Jio Phone और Jio Phone 2 यूज़र्स के काम आएंगे। यूज़र्स कंपनी की वेबसाइट, माय जियो ऐप या किसी थर्ड पार्टी रीचार्ज पोर्टल से रीचार्ज कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।