Jio New International Unlimited Roaming Packs : रिलायंस जियो ने नए इंटरनेशनल अनलिमिटेड रोमिंग पैक्स पेश किए हैं। इनकी कीमत 898 रुपये से 3455 रुपये के बीच है। 898 रुपये के प्लान पर 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 3455 रुपये का प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। UAE, US और मैक्सिको जैसे देश जाने वाले लोग इन प्लान्स को चुन सकते हैं। ये प्लान भारत में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा देते हैं। कंपनी 2,799 रुपये में एक सालाना रोमिंग प्लान भी लाई है, जिस पर घूमने-फिरने वाली कई जगहों पर 100 मिनट की वॉयस कॉल और 2 जीबी डेटा मिलता है।
जियो ने गुरुवार को एक रिलीज में नए प्लान्स की जानकारी दी। बताया कि UAE जाने वाले यूजर्स जियो के 3 नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स का फायदा उठा सकते हैं। इन प्लान्स के प्राइस 898 रुपये, 1,598 रुपये और 2,998 रुपये हैं। पहले प्लान में 7 दिन, दूसरे प्लान में 14 दिन और तीसरे प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। 2,998 रुपये के प्लान के साथ भारत में 250 मिनट की आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल दी जा रही है साथ ही 7GB डेटा मिलता है।
वहीं, 898 रुपये वाले प्लान में 100 मिनट की वॉयस कॉल और 1,598 रुपये वाले प्लान में 150 मिनट की वॉयस कॉल मिलती है। डेटा भी दिया जाता है, जिसकी लिमिट खत्म होने पर स्पीड कम हो जाती है।
कंपनी ने US, मैक्सिको और यूएस वर्जिन आइलैंड जाने वालों के लिए भी 3 नए पैक पेश किए हैं। वहां के लिए पहला प्लान 1555 रुपये का है, जिस पर 10 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ में 150 मिनट की वॉयस कॉल और 7 जीबी डेटा दिया जाता है। इसके बाद 2,555 और 3,455 रुपये के प्लान हैं, जो 250 मिनट की वॉयस कॉल ऑफर करते हैं। पहले प्लान में 15GB डेटा और 21 दिनों की वैलिडिटी है, जबकि दूसरे प्लान में 25GB डेटा और 30 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। तीनों प्लान्स पर अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल दी जाती है।
कंपनी ने 2799 रुपये वाला एक सालाना प्लान भी पेश किया है। इसमें 100 आउटगोइंग और इनकमिंग मिनट मिलते हैं। साथ ही मिलता है 25 जीबी डेटा। ये प्लान 51 देशों को कवर करता है।