क्रिकेट लवर्स के लिए एक बड़ा बदलाव करते हुए Jio ने मौजूदा और नए Jio सिम खरीदने वालों के लिए एक स्पेशल ऑफर की घोषणा की है। सिर्फ एक Jio सिम और 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान के साथ ग्राहक क्रिकेट सीजन का अनुभव कर सकते हैं। Jio ने अब इस प्लान को 15 अप्रैल, 2025 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अनलिमिटेड ऑफर में क्या है शामिल
इस अनलिमिटेड ऑफर में टीवी/मोबाइल पर 90 दिनों के लिए 4K में फ्री JioHotstar शामिल है। इस सीजन के हर मैच को अपने घर के टीवी या अपने मोबाइल पर 4K में बिलकुल फ्री देख सकते हैं।
50 दिनों का फ्री JioFiber / AirFiber ट्रायल कनेक्शन
अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट का फ्री ट्रायल और 4K में क्रिकेट देखने के अनुभव के साथ बेहतरीन होम एंटरटेनमेंट का अनुभव ले सकते हैं। JioAirFiber ये सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें 800+ टीवी चैनल, 11+ OTT ऐप्स, अनलिमिटेड वाई-फाई और काफी कुछ शामिल हैं।
कैसे उठाएं ऑफर का लाभ
17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच रिचार्ज कर सकते हैं या नया सिम खरीद सकते हैं। ऑफर अब 15 अप्रैल, 2025 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। मौजूदा Jio सिम यूजर्स 299 रुपये (1.5GB/दिन या उससे ज्यादा) या उससे ज्यादा प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। वहीं नए Jio सिम यूजर्स 299 रुपये (1.5GB/दिन या उससे ज्यादा) या उससे ज्यादा प्लान के साथ नया Jio सिम खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है, वे 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक का चयन कर सकते हैं। Jio Hotstar पैक 22 मार्च 2025 से 90 दिनों के पीरियड के लिए एक्टिव हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या आज ही नजदीकी
Jio स्टोर पर जा सकते हैं। ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।