रिलायंस जियो द्वारा
प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में बदलाव किए जाने के बाद से टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर ग्राहकों को लुभाने के लिए नए प्लान लॉन्च करने लगी हैं।
वोडाफोन और
एयरटेल के बाद आइडिया सेल्युलर ने अपने ग्राहकों के लिए 357 रुपये में अनिलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी डेटा वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान की सीधी भिड़ंत रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले प्लान से है। हालांकि, आइडिया के प्लान की वैधता रिलायंस जियो के प्लान की वैलिडिटी के आधे से भी कम है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए आइडिया के पास 70 दिनों की वैधता के साथ इन्हीं फायदों वाला एक और प्लान है।
आइडिया का 357 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की है। इसके तहत ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा होगी। इसके अलावा ग्राहकों को 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलेंगे। दूसरी तरफ, रिलायंस जियो का प्लान 70 दिनों की वैधता के साथ आता है। ग्राहकों को 399 रुपये वाले इस प्लान में हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा, अनिलिमिटेड कॉलिंग, मुफ्त रोमिंग और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में आइडिया का 498 रुपये का प्लान है। इसकी वैधता 70 दिनों की है। प्लान के तहत ग्राहकों को हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। वहीं, रिलायंस जियो 459 रुपये में 84 दिन तक हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा और अन्य मुफ्त सुविधाएं देती है।
रिलायंस जियो के खिलाफ टेलीकॉम कंपनियों द्वारा छेड़ी गई जंग में यह आइडिया का नया वार है। याद रहे कि इस साल की शुरुआत में आइडिया और वोडाफोन ने विलय का ऐलान किया था। विलय के बाद जो कंपनी बनेगी वह भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।