FIFA World Cup सीज़न चालू है और Idea अपने निर्वाण पोस्टपेड यूज़र को सोनी लिव ऐप सब्सक्राइब करने पर 100 फीसदी कैशबैक दे रही है। कैशबैक 150 रुपये का है, जो सोनी लिव ऐप को सब्सक्राइब करने पर अगले तीन बिल में विभाजित हो जाएगा। Idea सब्सक्राइबर आगामी स्पोर्ट सीरीज़ व सोनी लिव ऐप के अन्य प्रीमियम कॉन्टेंट का मज़ा ले पाएंगे। इसकी कीमत 149 रुपये है, जो तीन महीने तक के लिए मान्य होगा। लेटेस्ट ऑफर, एयरटेल और जियो के मुफ्त FIFA World Cup लाइव स्ट्रीम के बाद आया है।
ऑफर का लाभ 'पे बाइ मोबाइल' पर जाकर लिया जा सकता है। यहां पेमेंट मोड में अपना नंबर चुनना होगा। कुल मिलाकर यह पैक उन सभी के लिए मान्य है, जि्होंने 499 रुपये वाला निर्वाण रेंटल प्लान लिया है। मौज़ूदा ग्राहक, जिन्हंने 499 रुपये वाले प्लान से अपना प्लान अपग्रेड किया है, वे भी इस ऑफर का लाभ 15 जुलाई तक ले सकते हैं।
नए ऑफर पर कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने शशि शंकर ने बताया, आइडिया देश में फुटबॉल की बढ़ रही लोकप्रियता को समझती है। इसीलिए हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक इस खेल का नॉन-स्टॉप मज़ा ले सकें।''
इस महीने की शुरुआत एयरटेल और जियो ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 को लाइव टीवी ऐप पर जारी किया था। एयरटेल टीवी ऐप भी मैच की कवरेज स्थानीय भाषाओम में दे रही है, जिनमें हिंदी, अंग्रेज़ी से इतर भाषाएं शामिल हैं। वहीं, जियो टीवी ऐप भी प्रीमियम स्पोर्ट्स कॉन्टेंट मुफ्त में मुहैया करवा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।