Coronavirus Lockdown: ये हैं Airtel, Vodafone, Jio के बेस्ट डेटा प्लान

Airtel, Vodafone, Jio तीनों टेलीकॉम दिग्गज इस समय 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक डेली डेटा प्लान दे रहे हैं। यहां तक की वोडाफोन ने स्पेशल ऑफर पेश किया हुआ है, जहां कंपनी कुछ चुनिंदा सर्कल में अपने तीन प्लान पर दो गुना डेटा दे रही है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 11 अप्रैल 2020 18:51 IST
ख़ास बातें
  • Vodafone सीमित समय के लिए अपने तीन प्लान में दे रही है डबल डेटा
  • Airtel और Jio के प्लान में मिलता है 3 जीबी तक डेली डेटा
  • कोरोनावायरस लॉकडाउन के समय इंटरनेट हो रहा हैं खूब इस्तेमाल

Vodafone के 249 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में 3 जीबी डेली डेटा मिलता है

इस समय पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है और लोग अपने घरों में कैद है। यहां अच्छी बात यह है कि जो लोग घरों में कैद है, वे इस समय सबसे सुकक्षित हैं। आप सभी जानते हैं कि इस समय भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया Coronavirus (Covid-19) नामक जानलेवा वायरस के संक्रमण को झेल रही है। इससे बचने के लिए सभी देश कई तरीके अपना रहे हैं। भारत ने भी कुछ समय पहले लॉकडाउन घोषित कर दिया था, जिसके चलते अब सभी देशवासी अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। सभी दफ्तर, इंडस्ट्री, स्कूल, कॉलेज, मॉल आदि सब बंद हैं। ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ो तक के लिए खाली समय बितना काफी मुश्किल हो रहा है। यूं तो हमारे पास खुद को व्यस्त रखने के कई तरीके होते हैं, लेकिन टाइम पास का एक सबसे बड़ा साधन इंटरनेट भी है। इस समय आप में से कई लोगों की डेटा की खपत भी बढ़ गई होगी। ऐसे में हम आपके लिए भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों - Airtel, Vodafone, Reliance Jio के प्रीपेड डेटा प्लान लेकर आए हैं, जो आपका प्रति दिन डेटा के साथ आपका दिन आराम से निकाल सकते हैं। इनमें आपकी ज़रूरत के हिसाब से सभी प्रपीडे रीचार्ज प्लान मौजूद हैं। 

एयरटेल, वोडाफोन, जियो तीनों टेलीकॉम दिग्गज इस समय 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक डेली डेटा प्लान दे रहे हैं। यहां तक की वोडाफोन ने स्पेशल ऑफर पेश किया हुआ है, जहां कंपनी कुछ चुनिंदा सर्कल में अपने तीन प्लान पर दो गुना डेटा दे रही है। तो यदि आप भी अपने वोडाफोन, एयरटेल या जियो प्रीपेड नंबर के लिए कुछ बेस्ट डेटा प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम यहां आपकी तलाश खत्म करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं Vodafone, Airtel और Reliance Jio के सभी बेस्ट डेली डेटा प्लान के बारे में।
 

Vodafone daily data prepaid recharge plans


वोडाफोन के डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

यूं तो वोडाफोन के पोर्टफोलियो में कई डेली डेटा प्लान हैं, लेकिन फिलहाल कंपनी ने सीमित समय के लिए अपने तीन प्लान में डबल डेटा यानी दो गुना डेटा ऑफर पेश किया हुआ है। यह ऑफर चुनिंदा सर्कल में मौजूद हैं। इन तीनों प्लान में डेटा, कॉलिंग और अन्य फायदे समान हैं, लेकिन वैधता अलग है। इन तीनों प्लान में 499 रुपये कीमत का Vodafone Play सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये कीमत का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। यह तीनों प्लान इस समय ज्यादा डेटा की खपत करने वाले यूज़र्स के लिए बेस्ट प्लान हैं।  

Vodafone Rs 249 daily data plan
सबसे पहला प्लान वोडाफोन 249 रुपये प्लान है, जिसमें यूज़र्स को डबल डेटा ऑफर के तहत रोज़ाना 3 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में सभी लोकल और नेशनल कॉल मुफ्त मिलती है। साथ ही इसमें 100 मुफ्त एसएमएस रोज़ाना मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। 

Vodafone Rs 399 daily data plan
वोडाफोन 399 रुपये डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान में भी ग्राहकों को डबल डेटा ऑफर के तहत रोज़ाना 3 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में भी सभी लोकल और नेशनल कॉलिंग मुफ्त है और साथ ही 100 मुफ्त एसएमएस रोज़ाना मिलते हैं। हालांकि यह प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। 
Advertisement

Vodafone Rs 599 daily data plan
वोडाफोन के 599 रुपये डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान में भी ग्राहकों को 3 जीबी डेली डेटा, मुफ्त लोकल और नेशनल कॉलिंग और 100 मुफ्त एसएमएस रोज़ाना मिलते हैं। लेकिन यह प्लान सबसे ज्यादा वैधता के साथ आता है। प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। 
Advertisement
 

Airtel daily data prepaid recharge plans


एयरटेल के डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान
Advertisement

Airtel Rs 249 daily data plan
एयरटेल का सबसे सस्ता डेली डेटा प्लान 249 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 डेली एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है।

Airtel Rs 279, Rs 399, Rs 598 daily data plan
एयरटेल के 279 रुपये, 399 रुपये और 598 रुपये के डेली डेटा प्लान सभी फायदे 249 रुपये प्लान के समान है। इन प्लान में भी 1.5 जीबी डेली डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, मुफ्त 100 डेली एसएमएस मिलते हैं। हालांकि 279 रुपये प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ यूज़र्स को 4 लाख रुपये का जीवन बीमा का फायदा भी मिलता है। 399 रुपये और 598 रुपये के प्लान में जीवन बीमा के साथ क्रमश: 56 दिन और 84 दिन की वैधता मिलती है।

Airtel Rs 449 daily data plan
एयरटेल के 449 रुपये प्लान में डेटा बढ़ कर 2 जीबी रोज़ाना हो जाता है। इस प्लान में भी मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग और मुफ्त 100 एसएमएस रोज़ाना मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 56 दिन है।

Airtel Rs 558 daily data plan
एयरटेल के 558 रुपये प्लान में 3 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। दिन भर इंटरनेट चलाने वालों के लिए एयरटेल का यह प्लान सबसे अच्छा है। इस प्लान में भी मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग और मुफ्त 100 एसएमएस रोज़ाना मिलते हैं। इस प्लान की वैधता भी 56 दिन है।
 

Reliance Jio daily data prepaid recharge plans


रिलायंस जियो के डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

Jio 149 daily data plan
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता डेली डेटा प्लान 149 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में 1 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। प्लान में 100 डेली एसएमएस मुफ्त मिलते हैं और साथ ही जियो से जियो असीमित कॉलिंग मिलती है। हालांकि प्लान में जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 FUP मिनट मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 24 दिन है। 

Jio Rs 199 , Rs 399, Rs 555 daily data plan
जियो के 199 रुपये, 399 रुपये और 555 रुपये के तीनों प्लान में 1.5 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। इसके अलावा इनमें 100 मुफ्त डेली एसएमएस और जियो से जियो मुफ्त असीमित कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इन तीनों प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000 और 3,000 नॉन-जियो FUP मिनट मिलते हैं और इनकी वैधता क्रमश: 28, 56 और 84 दिनों की है।

Jio Rs 249 , Rs 444, Rs 599 daily data plan
यदि आप ज्यादा डेटा चाहते हैं तो यह तीनों प्लान आपके लिए हैं। जियो के 249 रुपये, 444 रुपये और 599 रुपये के तीनों प्लान में 2 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। इसके अलावा इनमें भी 100 मुफ्त डेली एसएमएस और जियो से जियो मुफ्त असीमित कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इन तीनों प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000 और 3,000 नॉन-जियो FUP मिनट मिलते हैं। इसके अलावा वैधता की बात करें तो तीनों प्लान में क्रमश: 28, 56 और 84 दिनों की वैधता मिलती है।

Jio Rs 349 daily data plan
जियो का सबसे बड़ा डेली डेटा प्लान 349 रुपये कीमत का है। इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 3 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में भी 100 मुफ्त एसएमएस रोज़ाना मिलते हैं और जियो से जियो  मुफ्त असीमित कॉलिंग का फायदा मिलता है। जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इस प्लान में 1,000 FUP मिनट मिलते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  2. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  3. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
  4. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  2. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  3. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  4. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  5. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  6. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
  7. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
  8. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी से लेकर एमेजॉन की प्राइम डे सेल, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  9. भारत के इंटरनेट के मार्केट में जल्द होगी Musk की स्टारलिंक की एंट्री, Reliance Jio को मिलेगी टक्कर 
  10. Oppo K13 Turbo सीरीज में मिलेगी RGB लाइटिंग और फैन, इस महीने लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.