भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों के लिए कॉल ड्रॉप मुआवजा अनुपालन रिपोर्ट जमा करने की तिथि बढ़ाकर 14 मार्च कर दी। यह जानकारी औद्योगिक सूत्रों से मिली। सूत्र के मुताबिक, "ट्राई ने अनुपालन रिपोर्ट जमा करने की तिथि बढ़ाकर 14 मार्च कर दी।"
दूरसंचार सेवा कंपनियों ने सात मार्च को ट्राई से अनुरोध किया था कि वह कॉल ड्रॉप अनुपालन को सोमवार से लागू नहीं करे, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय इससे संबंधित मामले की 10 मार्च को सुनवाई करेगा।
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) और एसोसिएशन ऑफ यूनिफाइड टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (एयूएसपीआई) ने
ट्राई को सात मार्च को भेजे गए अपने एक संयुक्त पत्र लिखा है, "कृपया इस बात पर गौर करें कि सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले की आखिरी सुनवाई के लिए 10 मार्च की तिथि निर्धारित की है।"
पत्र में आगे कहा गया, "इसे देखते हुए और मामले के अदालत में विचाराधीन होने के नाते हमारा अनुरोध है कि आप दो मार्च 2016 के अपने पत्र को प्रभावी न करें।"
ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों को कॉल ड्रॉप मुआवजा की अनुपालन रिपोर्ट जमा करने के लिए सात मार्च तक की मोहलत दी थी।