Bharat Sanchar Nigam Limited ने अपने दो सस्ते प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। 29 रुपये और 47 रुपये वाले BSNL प्रीपेड को 9 दिनों तक की वैधता के साथ उतारा गया था। कंपनी ने दोनों ही प्लान की वैधता कम कर दी है। खबर है कि बीएसएनएल ने चुनिंदा सर्कल में 7 रुपये, 9 रुपये और 192 रुपये वाले प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं। गौर करने वाली बात है कि अभी कुछ दिन पहले ही Airtel और Reliance Jio ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान को महंगे करने का ऐलान किया था।
बीएसएनएल हरियाणा वेबसाइट के मुताबिक, 29 रुपये वाले प्लान की वैधता 7 दिनों से कम करके 5 दिन कर दी गई है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलते हैं।
47 रुपये वाले BSNL Prepaid Plan की नई वैधता 7 दिनों की हो गई है। इस प्लान की वैधता पहले 9 दिनों की थी। हालांकि, इस प्लान के साथ मिलने वाले फायदे में कोई बदलाव नहीं है। अनलिमिटेड कॉल (250 मिनट प्रति मिनट) और 1 जीबी डेटा की सुविधा बरकरार है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल ने अपने 7 रुपये, 9 रुपये और 192 रुपये वाले प्लान को वापस ले लिया है। 7 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान में एक दिन के लिए 1 जीबी डेटा मिलता था। 9 रुपये वाले प्लान में 1 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती थी। वहीं, 192 रुपये वाले प्लान में 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के ही फायदे मिलते हैं। यह पर्सनलाइज़्ड रिंगबैक टोन के साथ आता है।
बीएसएनएल द्वारा इन प्रीपेड प्लान में किए गए बदलाव को हम निजी तौर पर वैरिफाई नहीं कर पाए। क्योंकि बीएसएनएल कोलकाता की वेबसाइट पर 192 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अभी भी एक्टिव है।