सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल बेहतर दिखने वाले और कई काम करने वाले 50 जीरो बेस मोबाइल टावर लगाएगी जो न केवल देखने में बेहतर होंगी बल्कि उसका विभिन्न उपयोग भी होगा।
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने पीटीआई भाषा से कहा कि जीरो साइट अवधारणा का इस्तेमाल वाईफाई हॉटस्पॉट, स्ट्रीट लाइट और कैमरा के रूप में किया जा सकता है। साथ ही पोल के अंदर रेडियो इकाई लगाई जा सकती है।
श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम जीरो बेस के टावर पर काम कर रहे हैं। भारत में इतने अधिक टावर हैं। हम ऐसा टावर चाहते हैं जो कई काम कर सके। मसलन यह
वाई-फाई हॉटस्पॉट के रूप में काम करे, लाइट उत्सर्जन टावर के रूप में काम करे और यह कैमरा वाले टावर के रूप में काम करे।’’
उन्होंने बताया कि हाल में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की यात्रा के दौरान उन्होंने नोकिया, एरिक्सन, हुवावेई तथा जेटीई के जीरो बेस टावरों से संबंधित उपकरण देखे। हमने इन सभी कंपनियों से जीरो बेस टावर के लिए ‘कोट’ मांगे हैं।