सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 28 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान की पेशकश करती है। अगर आप 28 दिनों की वैधता वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं तो इसमें 1GB से 2GB तक डेली डाटा मिलता है, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली SMS दिए जाते हैं। यहां हम आपको BSNL के महीने भर की वैधता वाले प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
BSNL के 28 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान:
BSNL का 108 रुपये वाला प्लान: BSNL के 108 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा मिलता है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता प्रदान करता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps तक गिर जाती है।
BSNL का 139 रुपये वाला प्लान: BSNL के 139 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps तक कम हो जाती है।
BSNL का 149 रुपये वाला प्लान: BSNL के 149 रुपये वाले प्लान में डेली 1GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लान में प्रतिदिन 100SMS दिए जाते हैं। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps तक कम हो जाती है।
BSNL का 187 रुपये वाला प्लान: BSNL के 187 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2GB डाटा आता है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता प्रदान करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100SMS दिए जाते हैं। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 25 पैसे प्रति एमबी चार्ज लगता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।