BSNL यूज़र्स एडवांस में कर सकते हैं अपने अकाउंट को रीचार्ज, कंपनी ने शुरू की नई सुविधा

BSNL द्वारा शुरू की गई नई सुविधा 97 रुपये, 98 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये, 247 रुपये, 319 रुपये, 399 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 997 रुपये, 1,699 रुपये और 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान पर उपलब्ध है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 11 जुलाई 2020 11:30 IST
ख़ास बातें
  • BSNL ने शुरू की मल्टीपल रीचार्ज सुविधा
  • अकाउंट की वैधता खत्म होने से पहले ही एडवांस में कर सकते हैं रीचार्ज
  • 97 रुपये से लेकर 1,999 रुपये तक के रीचार्ज प्लान पर उपलब्ध है यह सुविधा

BSNL न हाल ही में 94 रुपये और 95 रुपये के नए रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं

BSNL ने शुक्रवार को अपने ग्राहकों के लिए मल्टीपल रीचार्ज सुविधा को शुरू किया है। इस सुविधा के तहत अब ग्राहक अपने मौजूदा प्लान के खत्म होने से पहले ही एडवांस में अपने अकाउंट को रीचार्ज करा सकते हैं। नई सुविधा बीएसएनएल प्रीपेड वाउचर (PV) और स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) विकल्पों में से एक है जो 97 रुपये से शुरू होते हैं और 1,999 रुपये तक जाते हैं। प्रतियोगिता में बने रहने के लिए कंपनी समय-समय पर नई सुविधाएं और नए प्लान पेश कर रही है। कुछ दिनों पहले कंपनी द्वारा 94 रुपये और 95 रुपये के रीचार्ज पैक लॉन्च किए गए थे, जिनमें 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 100 वॉयस कॉलिंग मिनट मिलते हैं। इनता ही नहीं, ऑपरेटर ने हाल ही में 499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया था, जिसमें 20 एमबीपीएस स्पीड और 100 जीबी डेटा मिलता है। 

BSNL द्वारा शुरू की गई नई सुविधा 97 रुपये, 98 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये, 247 रुपये, 319 रुपये, 399 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 997 रुपये, 1,699 रुपये और 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान पर उपलब्ध है। यह मौजूदा योजना के समाप्त होने के बाद ग्राहक द्वारा किए गए एडवांस रीचार्ज को अपने आप सक्रिय कर देता है। कंपनी ने कहा कि वह ग्राहकों को एसएमएस के जरिए सुविधा के बारे में बताएगा।

BSNL ने Gadgets 360 को पुष्टि की है कि नई सुविधा देश के उन सभी टेलीकॉम क्षेत्रों में उपलब्ध है, जहां कंपनी कार्य करती है।

बीएसएनएल द्वारा दी जाने वाली मल्टीपल रिचार्ज सुविधा इसी तरह काम करती है, जिस तरह ग्राहक रिलायंस जियो पर अपने प्लान के लिए अग्रिम भुगतान कर सकते हैं। एयरटेल भी यूज़र्स को एक ही मूल्यवर्ग के साथ कई बार अपने खाते को रीचार्ज करने की सुविधा देती है।

हालांकि, BSNL और Jio के विपरीत, जो रीचार्ज भुगतानों को एक कतार में रखते हैं, Airtel एक ही मूल्य के साथ रीचार्ज करने वाले अपने ग्राहकों के लाभ और सेवाओं को उसी समय आगे बढ़ा देता है। इसका मतलब यह है कि यदि आप अपने एयरटेल अकाउंट पर एक ही प्रीपेड प्लान से दो बार रीचार्ज किया है, तो आपके प्लान में मिलने वाली वैधता या डेटा को उसी समय प्लान के हिसाब से आगे बढ़ा दिया जाएगा।
Advertisement

वहीं, Vodafone Idea अपने ग्राहकों को एक ही मूल्यवर्ग के कई रीचार्ज करने की अनुमति तो देते हैं, लेकिन यह वैधता का विस्तार नहीं करता है और रीचार्ज की तारीख से इसकी गणना करता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , BSNL, BSNL offers
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ITR 2025-26: रिफंड मिलने में देरी? जानें कारण और कैसे करें अपना टैक्स रिफंड ट्रैक, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
  2. DigiLocker पर कैसे चेक करें EPF बैलेंस, ये है आसान तरीका
  3. WhatsApp पर डिलीट हो गई है जरूरी चैट, न हों परेशान, ऐसे करें रिकवर
#ताज़ा ख़बरें
  1. DigiLocker पर कैसे चेक करें EPF बैलेंस, ये है आसान तरीका
  2. WhatsApp पर डिलीट हो गई है जरूरी चैट, न हों परेशान, ऐसे करें रिकवर
  3. 1 लाख से ज्यादा है बजट तो Samsung, Apple, Google के ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन रहेंगे बेस्ट
  4. ITR 2025-26: रिफंड मिलने में देरी? जानें कारण और कैसे करें अपना टैक्स रिफंड ट्रैक, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
  5. BSNL की 5G सर्विस के लॉन्च की तैयारी, पूरा हुआ ट्रायल
  6. Honor Magic 8 Pro में मिलेगा 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  7. आप तय करेंगे आपका WhatsApp Status कौन रीशेयर करेगा और कौन नहीं, आ रहा है नया फीचर!
  8. Vivo V60e vs Oppo K13 Turbo vs OnePlus Nord 5: खरीदने के लिए कौन सा है बेहतर
  9. iPhones सिर्फ Rs 7,999 से शुरू, ControlZ की Diwali सेल के प्राइसेस जानकर रह जाएंगे दंग!
  10. Bugatti, Rimac या Ferrari नही, बल्कि यह चाइनीज इलेक्ट्रिक कार है दुनिया की सबसे तेज कार!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.