BSNL Prepaid Plans: बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए 97 रुपये और 365 रुपये वाले दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। इसके अलावा भारत संचार निगम लिमिटेड ने 1999 रुपये और 399 रुपये वाले दो प्रीपेड प्लान को भी अपडेट किया है। याद कइनरा दें कि कुछ समय पहले BSNL ने अपने 997 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया था। हाल ही में बीएसएनएल ने अपने 1699 रुपये वाले BSNL Plan को अपडेट किया था जिसके बाद यूज़र को इस प्लान में 365 दिनों के बजाय 425 दिनों की वैधता मिल रही है। आइए अब आपको बीएसएनएल के इन प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
बीएसएनएल तमिलनाडु वेबसाइट पर एक सर्कुलर के अनुसार, 365 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल (मुंबई और दिल्ली सर्कल सहित) की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूज़र को पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन का भी एक्सेस मिलेगा।
बीएसएनएल केरल वेबसाइट पर लिस्टिंग से पता चला है कि 365 रुपये वाले BSNL Prepaid Plan के साथ मिलने वाले सभी फायदे 60 दिनों के लिए वैध है। हालांकि प्लान की वैधता 365 दिनों की है। BSNL प्रीपेड प्लान सभी टेलीकॉम सर्किल में वैध है।
365 रुपये वाले प्लान के अलावा तमिल नाडु साइट पर ऑफिशियल सर्कुलर के अनुसार, 97 रुपये वाले BSNL Prepaid Recharge Plan में यूज़र को 2 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाएंगे और इस प्लान की वैधता 18 दिनों की है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 365 रुपये और 97 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान को
टेलीकॉम टॉक द्वारा स्पॉट किया गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने कुछ समय पहले
399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी संशोधित किया था।
पहले यह प्लान 74 दिनों की वैधता के साथ आता था लेकिन अब इस प्लान के साथ यूज़र को 1 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं और इस प्लान की वैधता 80 दिनों की है। 1999 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान को भी अपग्रेड किया गया है, अब यह प्लान प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है।
बता दें कि इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान के साथ यूज़र को SonyLiv कंटेंट का भी एक्सेस मिलेगा। याद करा दें कि BSNL के इस प्रीपेड प्लान के साथ
पहले हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जाता था।
पिछले सप्ताह बीएसएनएल ने 997 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान को
लॉन्च किया था, यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और 180 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। कुछ दिनों पहले BSNL 1,699 Prepaid Plan को भी संशोधित किया गया था। बीएसएनएल प्रीपेड प्लान की वैधता को 425 दिनों तक बढ़ा दिया गया है, याद करा दें कि पहले
1699 रुपये वाला बीएसएनएल प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता था।