ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 150 से 200 रुपये के बीच होती है। BSNL के जिस पैक की बात आज हम इस लेख में करने जा रहे हैं, उसकी कीमत भीत 150 से 200 रुपये से बीच की है। हालांकि, BSNL का यह पैक बाकि टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel व Vi से अलग है। क्योंकि बाकि कंपनी के 1 जीबी डेटा प्लान भले ही 150 से 200 रुपये के बीच आते हैं, लेकिन इसकी वैधता महज 24 या फिर 28 दिन की होती है। लेकिन इसके विपरित बीएसएनएल के 153 रुपये वाले Migration पैक में आपको 24 नहीं... 28 नहीं.. 56 नहीं... बल्कि कुल मिलाकर 90 यानी कि 3 महीने तक की वैधता मिलती है। जी हां, बीएसएनएल के इस रीचार्ज पैक पर आप 90 दिनों तक डेली 1 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए एक नज़र डालते हैं इस पैक के अंर्तगत मिलने वाले सभी बेनेफिट्स पर-
BSNL के 153 रुपये के
प्लान में आपको कुल मिलाकर 90 दिन की वैधता प्राप्त होती है। इस प्लान में आपको यूं तो अनलिमिटेड डेटा बेनेफिट मिलेगा, लेकिन 1GB डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट डाउनलोडिंग व अपलोडिंग स्पीड 40Kbps हो जाएगी। डेटा बेनेफिट के अलावा इस 153 रुपये के पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही आपको डेली 100 SMS भी फ्री मिलेंगे। इसमें पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) बेनेफिट भी शामिल है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बेनेफिट आपको केवल 28 दिन तक की फ्री मिलेगा जिसके बाद आपको इस सुविधा के लिए पैसे देने होंगे।
BSNL के विपरित अन्य प्रतिद्वंदी कंपनियों के 1 जीबी डेटा प्लान की बात करें, तो Airtel में आपको डेली 1 जीबी डेटा के लिए 199 रुपये वाला पैक लेना होगा जिसकी वैधता महज 24 दिन तक की ही है। इसके अलावा कंपनी का एक 219 का पैक है, जिसमें भी डेली 1 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। Jio के 149 रुपये के पैक में आपको डेली 1 जीबी डेटा मिलता है, जिसकी वैधता 24 दिन की है। जबकि 28 दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत जियो में 155 रुपये है। Vi में 24 दिन के 1 जीबी डेटा पैक की कीमत 199 रुपये है, जबकि 28 दिन वाले प्लान के लिए आपको 219 रुपये चुकाने होंगे।
ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनी के 1 जीबी डेटा पैक में हमारे हिसाब से बेस्ट साबित होता है BSNL का 153 रुपये वाला रीचार्ज पैक।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।