प्लान में यूजर को डेली बेसिस पर 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है।
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए त्यौहारी सीजन का तोहफा देते हुए 1999 रुपये का नया प्लान पेश किया है।
BSNL 1999 Plan: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने दिवाली से पहले ही धमाका कर दिया है। कंपनी ने नया प्लान पेश कर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के होश सफेद कर दिए हैं। बीएसएनएल ने नया धमाकेदार प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसमें कंपनी ने लंबी वैधता, भरपूर डेली डेटा और फ्री SMS की सुविधा भी मिलती है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत ही काम का है जिनको हर महीने रिचार्ज के झंझट में नहीं पड़ना है। इस प्लान से रिचार्ज करवाने के बाद आपको सालभर तक दोबारा रिचार्ज के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं BSNL के इस नए प्लान के बारे में।
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए त्यौहारी सीजन का तोहफा देते हुए 1999 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें यूजर को लम्बी वैधता मिलती है। इसकी वैलिडिटी पूरे 330 दिनों की है यानी 11 महीने तक आपको दोबारा रिचार्ज के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा। अन्य खास बात यह है कि इसमें ग्राहक को डेली बेसिस पर भरपूर डेटा मिलता है। कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इस प्लान की जानकारी अधिकारिक रूप से साझा की है।
प्लान में यूजर को डेली बेसिस पर 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। आपको बता दें कि यह एक अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है जिससे कि आप अपने चाहने वालों से दिनभर खुलकर बातें कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ आपको रोजाना 100 SMS भेजने की भी छूट मिल रही है। यानी कुल मिलाकर यह वाकई एक धमाकेदार प्लान बन जाता है।
फायदों की लिस्ट यहीं पर खत्म नहीं होती है। कंपनी ने कहा है कि अगर ग्राहक इस प्लान के साथ 15 अक्टूबर से पहले रिचार्ज करवा लेते हैं तो 2% का इंस्टेंट डिस्काउंट और मिलेगा। यानी प्लान और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको BSNL की वेबसाइट या SelfCare ऐप से रिचार्ज करवाना होगा। तो इस त्यौहारी सीजन में आप इस प्लान से रिचार्ज करवा कर सालभर तक के लिए रिचार्ज की टेंशन को खत्म कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए BSNL की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी