देश की प्रमुख दूरसंचार प्रदाता कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए डबल डेटा ऑफर पैक लॉन्च किए हैं। ऑफर के तहत ग्राहकों को अतिरिक्त मोबाइल डेटा रात में दी जाएगी। इस ऑफर के बारे में कंपनी का कहना है कि नए पैक के चलते ग्राहकों को मौजूद डेटा पैक की तुलना में रीचार्ज़ पर 30 प्रतिशत तक बचत की सुविधा मिलेगी।
अब 186 रुपये का रीचार्ज़ करवाने पर ग्राहकों को कुल 800 एमबी डेटा मिलेगा। इसमें से 400 एमबी डेटा आम इस्तेमाल के लिए होगा और 400 एमबी रात में मिलेगा। 296 रुपये में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा (1 जीबी रेगुलर डेटा + 1 जीबी रात) मिलेगा। 546 रुपये का रीचार्ज़ करवाने अब ग्राहकों को कुल 4 जीबी मोबाइल डेटा ( 2 जीबी रेगुलर + 2 जीबी रात) मिलेगा। 3346 रुपये के रीचार्ज़ पर कुल 40 जीबी (20 जीबी रेगुलर + 20 जीबी रात) डेटा मिलेगा। पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए एयरटेल की
वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ध्यान रहे कि ये ऑफर प्रीपेड ग्राहकों के लिए हैं। ये कीमतें दिल्ली के प्रीपेड नंबर के लिए हैं। अन्य सर्किल में कीमतें अलग हो सकती हैं।
नए पैकेज का ऐलान करते हुए भारती एयरटेल के मार्केट ऑपरेशंस के डायरेक्टर अजय पुरी ने कहा, ''एयरटेल में हम लगातार ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव और उनके पैसों का बढ़िया मोल दिलाने के लिए पेशकश करते हैं। स्मार्टफोन के बढ़ते प्रयोग और चौबीस घंटे ऑनलाइन रहने की ग्राहकों की ज़रूरतों के मद्देनज़र हम अब अपने डबल डेटा पैक की पेश के साथ ग्राहकों के लिए बेहतर मोल का लाभ लेकर आए हैं। ग्राहक अब भारत के सबसे बड़े स्मार्टफोन नेटवर्क पर बहुत कुछ कर सकते हैं और वो भी अपनी डेटा लिमिट को पार करने की चिंता किए बगैर।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।