एयरटेल ने 448 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान प्रीपेड यूज़र के लिए है और 70 जीबी डेटा के साथ आता है। एयरटेल इस प्लान के ज़रिए रिलायंस जियो को चुनौती देना चाह रही है। इससे पहले एयरटेल ने
349 रुपये वाले प्लान को 100 फीसदी कैशबैक के साथ उतारा था। एयरटेल का नया प्लान रिलायंस जियो के 459 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से थोड़ा सस्ता है। लेकिन दोनों प्लान की वैधता में फर्क है। जियो प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसके अलावा एयरटेल ने 349 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। अब यूज़र हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी की जगह 1.5 जीबी डेटा पाएंगे।
एयरटेल का 448 रुपये वाला प्लान चुनिंदा एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। यूज़र को इस्तेमाल के लिए हर दिन 1 जीबी 3जी/ 4 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा होगी, रोमिंग में भी। यूज़र 100 एसएमएस मुफ्त भेज पाएंगे। इस पैक की वैधता 70 दिनों की है। इस तरह से देखा जाए तो यह पैक सीधे तौर पर रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले प्लान के जवाब में है। जियो वाले प्लान में भी यही फायदे मिलते हैं, सिर्फ मुफ्त एसएमएस की संख्या 3000 है और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री है। वहीं, रिलायंस जियो का 459 रुपये वाला पैक भी ऐसे ही फायदे के साथ आता है। लेकिन इसकी वैधता 84 दिनों की है।
वोडाफोन ने हाल ही में इन्हीं फायदों के साथ
84 दिनों की वैधता वाले प्लान को 496 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं, आइडिया का प्लान 498 रुपये का है। बता दें कि इन दोनों कंपनियों का विलय जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद नई कंपनी भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी और एयरटेल दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी।
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि एयरटेल के 349 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब यूज़र हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी डेटा पाएंगे। अनलिमिटेड कॉल के साथ 3,000 एसएमएस मिलेंगे। हालांकि, इस प्लान की वैधता पहले की तरह 28 दिनों की होगी।