Airtel ने अपने 399 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पैक को अपग्रेड कर दिया है। अब इस रीचार्ज पैक की वैधता 84 दिनों की होगी। गौर करने वाली बात है कि इस टेलीकॉम कंपनी ने कुछ दिन पहले इस रीचार्ज पैक को अपग्रेड किया था। साल की शुरुआत में ही इस
पैक की वैधता 28 दिनों से बढ़ाकर 70 दिन कर दी गई थी। Airtel के 399 रुपये के प्रीपेड पैक में ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलता है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल का फायदा मिलता है, रोमिंग में भी। इसके अलावा हर दिन मुफ्त 100 एसएमएस दिए जाते हैं। देखा जाए तो एयरटेल ने यह कदम रिलायंस जियो के 398 रुपये वाले रीचार्ज पैक के जवाब में उठाया है।
एयरटेल के नए 399 रुपये वाले प्रीपेड पैक की सीधी तुलना रिलायंस जियो के 398 रुपये वाले पैक से होगी। जियो के 398 रुपये वाले रीचार्ज पैक की वैधता 70 दिनों की होगी। हालांकि, यूज़र को हर दिन इस्तेमाल किए 1.5 जीबी 4जी डेटा मिलता है और सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है। इसके अलावा जियो पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और जियो के सभी ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
इससे पहले एयरटेल द्वारा 149 रुपये वाले पैक को अपग्रेड करने की खबर आई थी। अब एयरटेल यूज़र 149 रुपये में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा पाएंगे। यह जानकारी टेलीकॉम टॉक वेबसाइट ने दी है। इसके अलावा एयरटेल अपने इस 149 रुपये वाले प्लान में यूज़र को रोज़ाना 100 एसएमएस इस्तेमाल करने की भी सुविधा दे रही है। बताया गया है कि यह प्लान फिलहाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के यूज़र के लिए उपलब्ध है। याद रहे कि 149 रुपये में पहले कंपनी सिर्फ एयरटेल नेटवर्क पर असीमित कॉल की सुविधा देती थी
महीने की शुरुआत में एयरटेल ने
448 व 509 रुपये वाले रीचार्ज पैक को और फायदेमंद बना दिया था। 448 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इस पैक की वैधता को बढ़ाकर 82 दिन कर दी गई थी। वहीं, एयरटेल के 509 रुपये वाले पैक को भी अब ज़्यादा वैधता के साथ अपडेट कर दिया गया है। इस पैक की वैधता अब 84 दिन की जगह 91 दिन होगी। 1 जीबी हर रोज़ मिलने वाले हाई-स्पीड डेटा के साथ, यूज़र को कुल 91 जीबी 4जी/3जी डेटा मिलेगा।