अब Blinkit 10 मिनट में घर पहुंचाएगा Airtel का SIM कार्ड, वो भी Rs 49 में!

SIM एक्टिवेशन की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है। इसके लिए आधार-बेस्ड e-KYC ऑथेंटिकेशन यूज किया जाएगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • अब ग्राहक Blinkit से 10 मिनट में नया SIM कार्ड घर बैठे मंगवा सकते हैं
  • फिलहाल यह सुविधा दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद सहित कुल 16 शहरों में मिलेगी
  • SIM एक्टिवेशन की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है
अब Blinkit 10 मिनट में घर पहुंचाएगा Airtel का SIM कार्ड, वो भी Rs 49 में!

Photo Credit: Pexels

Bharti Airtel ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit के साथ साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके तहत अब ग्राहक 10 मिनट में नया SIM कार्ड घर बैठे मंगवा सकते हैं। यह इंडिया में किसी भी टेलिकॉम कंपनी की ओर से पहली बार ऐसी सर्विस शुरू की गई है। फिलहाल यह सुविधा दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत सहित कुल 16 शहरों में उपलब्ध है।

कंपनी के मुताबिक, इस सर्विस से यूजर्स को नया SIM लेने के लिए स्टोर विजिट नहीं करना पड़ेगा। 49 रुपये की सर्विस फीस पर Airtel का नया प्रीपेड या पोस्टपेड SIM कार्ड सीधे ग्राहक के पते पर पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा MNP (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) का ऑप्शन भी इसमें शामिल है, यानी अगर कोई यूजर अपना नेटवर्क प्रोवाइडर बदलकर Airtel नेटवर्क पर आना चाहता है, तो वो भी इस सुविधा का फायदा उठा सकता है।

Airtel SIM एक्टिवेशन की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है। इसके लिए आधार-बेस्ड e-KYC ऑथेंटिकेशन यूज किया जाएगा। ग्राहक को एक ऑनलाइन लिंक और एक एक्टिवेशन वीडियो भेजा जाएगा, जिसमें पूरी प्रक्रिया बताई गई होगी।

कंपनी ने बताया है कि सपोर्ट के लिए ग्राहक Airtel Thanks ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, और नए यूजर्स के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन भी उपलब्ध होगी। हालांकि एक बात का ध्यान देना होगा कि SIM कार्ड को 15 दिन के अंदर एक्टिवेट करना जरूरी होगा।

Airtel Blinkit की यह साझेदारी के तहत फिलहाल जिन 16 शहरों में यह सर्विस शुरू की गई है, उनमें दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरतस, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद Airtel ने कहा है कि आने वाले समय में यह सुविधा और भी शहरों और कस्बों में शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Airtel, Blinkit, Blinkit Airtel SIM
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »