Airtel IPTV Service: मात्र Rs 699 में हाई स्पीड Wi-Fi, OTT ऐप, 350+ TV चैनल! 2000 शहरों में Airtel की सर्विस लॉन्च

इसमें ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग का भी विकल्प यूजर के पास होगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • टेलीविजन सर्विस इंटरनेट के माध्यम से कंटेंट उपलब्ध करवाती है।
  • यूजर अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टैबलेट आदि पर भी कंटेंट देख सकते हैं।
  • Airtel के IPTV सर्विस प्लान Rs 699 से शुरू हैं।
Airtel IPTV Service: मात्र Rs 699 में हाई स्पीड Wi-Fi, OTT ऐप, 350+ TV चैनल! 2000 शहरों में Airtel की सर्विस लॉन्च

Bharti Airtel ने भारत के 2000 शहरों में अपनी IPTV सर्विस लॉन्च कर दी है।

Photo Credit: Airtel

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने भारत के 2000 से भी ज्यादा शहरों में अपनी IPTV सर्विस लॉन्च कर दी है। कंपनी ने सर्विस लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा कि यूजर्स को अब Airtel होम एंटरटेनमेंट में एक नई सहूलियत देने जा रही है जिसके तहत कस्टमर अब घर पर बड़े स्क्रीन पर कंटेंट का लुत्फ उठा सकेंगे वो भी बिना किसी केबल कनेक्शन या सैटेलाइट सर्विस। आइए जानते हैं विस्तार से कंपनी की इस सर्विस के बारे में, कैसे इसको कर सकते हैं इस्तेमाल और कैसे करेगी यह काम। 

Airtel ने भारत के 2 हजार शहरों में अपनी IPTV सर्विस लॉन्च कर दी है। सर्विस के लॉन्च होने के बाद यूजर्स घर बैठे अपने टीवी पर हर तरह के कंटेंट का लुत्फ उठा सकेंगे। खासतौर पर बड़े स्क्रीन पर भी हर तरह के कंटेंट का अनुभव इस सर्विस के माध्यम से लिया जा सकेगा। इसमें ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग का भी विकल्प यूजर के पास होगा। इसके लिए लोकल केबल कनेक्शन या सैटेलाइट सर्विस की जरूरत नहीं होगी। 

क्या है IPTV सर्विस
IPTV यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन। जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह एक ऐसी टेलीविजन सर्विस है जो इंटरनेट के माध्यम से कंटेंट उपलब्ध करवाती है। इसमें यूजर को ऑन-डिमांड, लाइव TV और मल्टीमीडिया स्ट्रीमिंग का एक्सेस सिर्फ एक सिंगल इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन के माध्यम से मिल जाता है। सिर्फ TV पर ही नहीं, यूजर अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टैबलेट आदि पर भी इससे कंटेंट देख सकते हैं। IPTV वीडियो कंटेंट को डेटा पैकेट के रूप में ट्रांसमिट करने के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) नेटवर्क का इस्तेमाल करता है, जिसे बाद में डी-कोड किया जाता है और दर्शक की स्क्रीन पर दिखाया जाता है।

Airtel के IPTV सर्विस प्लान Rs 699 से
Airtel की IPTV सर्विस में यूजर को 29 पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है जिसमें पॉपुलर ऐप्स जैसे Netflix, Apple TV+, Amazon Prime Video, SonyLiv, और Zee5 भी शामिल हैं। यूजर को इसमें 350 से ज्यादा टीवी चैनलों का एक्सेस भी दिया जाता है। ग्राहक को हाई स्पीड Wi-Fi कनेक्टिविटी मिलती है। प्लान की कीमत Rs 699 से शुरू है जिसमें यूजर को 40Mbps की स्पीड वाला Wi-Fi मिलता है, 26 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस, और 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »