Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL: Rs 700 से कम में मिलेंगे लॉन्ग वैलिडिटी, डेली डेटा, SMS और कॉलिंग बेनिफिट्स

हम यहां इन कंपनियों के लॉन्ग वैलिडिटी प्लान की तुलना कर रहे हैं, जो यूजर्स को कई महीनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा और SMS बेनिफिट्स देते हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 15 दिसंबर 2024 16:54 IST
ख़ास बातें
  • BSNL के Rs 666 पैक में 2GB डेली डेटा के साथ 105 दिनों की वैधता मिलती है
  • Jio और Vi में 1.5GB डेली डेटा के साथ क्रमश: 70 और 64 दिनों की वैधता है
  • Airtel के पास Rs 649 पैक है, जो 56 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा देता है

Photo Credit: Unsplash

Airtel, Jio, BSNL और Vi के पास वर्तमान में कई ऐसे प्लान हैं, जो लॉन्ग वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली हाई-स्पीड डेटा और SMS बेनिफिट्स के साथ कुछ अन्य पर्क्स भी देते हैं। भारत में Airtel, Jio और Vi ने हाल ही में अपने प्लान की कीमतों को बढ़ाया था, जिसे बाद यूजर्स की जेब पहले से ज्यादा हल्की हो रही है। जहां एक ओर बड़ी संख्या में इन कंपनियों को छोड़ यूजर्स तेजी से BSNL पर पोर्ट कर रहे हैं या नए SIM ले रहे हैं। वहीं, अन्य यूजर्स अभी भी कुछ कारणों से अभी भी अपने मौजूदा टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ बने हुए हैं, जिनमें से एक बड़ा कारण Airtel और Jio द्वारा दिया जा रहा 5G नेटवर्क है। 

हम यहां इन कंपनियों के लॉन्ग वैलिडिटी प्लान की तुलना कर रहे हैं, जो यूजर्स को कई महीनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा और SMS बेनिफिट्स देते हैं। हमनें यहां चारों ऑपरेटर्स के एक-एक प्लान को लिया है, जिनमें से Airtel, Jio और BSNL के प्लान की कीमत 666 रुपये है, जबकि Airtel के पास इस कीमत के आसपास 649 रुपये का प्लान है।
 

Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL: Cheap long validity plans

Airtel Rs 649 recharge pack

Airtel के 649 रुपये के रीचार्ज पैक में 56 दिनों की वैधता मिलती है, जिस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, डेली 100 SMS का बेनिफिट भी इस प्लान में है। यूजर्स को इसमें डेली 2GB डेली डेटा मिलता है, जो कुल वैधता के हिसाब से 112GB होता है। डेली कोटा के खत्म होने के बाद स्पीड 64 kbps हो जाती है।

एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस मिलेगा, जिसमें 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का कंटेंट मिलता है, जिनमें से कुछ मुख्य नाम Sony LIV, Lionsgate Play, Aha, Chaupal, Hoichoi, SunNxt है।
 

Jio Rs 666 recharge pack

Jio के 666 रुपये के प्लान में 70 दिनों की वैधता मिलती है। इस रीचार्ज पैक में 1.5GB डेली डेटा, यानी कुल 105GB डेटा मिलता है। इसमें भी यूजर्स को 100 SMS डेली मिलते हैं। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। डेली डेटा कोटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 kbps हो जाती है।

इस प्लान में JioTV, Jio Cloud और JioCinema का फ्री एक्सेस मिलता है, लेकिन ध्यान रखें कि JioCinema का प्रीमियम प्लान इसमें शामिल नहीं है।
Advertisement
 

Vi Rs 666 recharge pack

Vi ने भी अपने पोर्टफोलियो में 666 रुपये का प्लान रखा है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन का फायदा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 64 दिन है, जिस दौरान यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा मिलता है, यानी कुल वैधता के दौरान 96GB डेटा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 kbps हो जाती है।

Vi अपने यूजर्स को Binge All Night और Weekend data rollover बेनिफिट देता है। पहले वाले में आधी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट मिलता है, जिसका मतलब है कि इस्तेमाल किया गया डेटा यूजर के डेली कोटा से नहीं कटेगा। दूसरे वाले में वीकेंड में बचा हुआ डेटा आगे के दिनों में जुड़ जाता है। कंपनी 2GB डेटा बैकअप भी देती है, जिसे यूजर इमरजेंसी में ViApp के जरिए क्लेम कर सकता है।
Advertisement
 

BSNL Rs 666 recharge pack

BSNL के 666 रुपये के प्लान में भी अनलमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन का बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता है और कोटा खत्म होन के बाद स्पीड घटकर 40 kbps हो जाती है। इस प्लान की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी वैलिडिटी है। प्लान के बेनिफिट्स पूरे 105 दिनों के लिए है। इस प्लान में PRBT+ (फ्री कॉलर ट्यून), Astrotell+ और Gameon सर्विसेज फ्री मिलती है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: vi, Airtel, Jio, BSNL, Prepaid recharge plans, Long Validity Plans
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. हवा में उड़ने वाली कार बनी हकीकत, प्रोडक्शन हुआ शुरू, 2.5 करोड़ में बिकेगी!
  2. फ्री मूवी देखने की आदत डाल सकती है आपको खतरे में, सरकार ने Pikashow ऐप से किया सावधान
  3. Xiaomi The Grand Finale Sale: स्मार्टफोन से लेकर टीवी, टैबलेट, वॉच पर 35 हजार तक डिस्काउंट
  4. Huawei Nova 15 के साथ लॉन्च हुए Pro और Ultra मॉडल, बड़ी बैटरी और OLED डिस्प्ले है इनकी खासियत! जानें कीमत
  5. OnePlus 15R vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: 60 हजार में कौन सा है बेस्ट?
  6. OnePlus 15R Sale Live: 7400mAh बैटरी वाला OnePlus फोन खरीदें Rs 3,000 सस्ता, सेल शुरू
#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei Nova 15 के साथ लॉन्च हुए Pro और Ultra मॉडल, बड़ी बैटरी और OLED डिस्प्ले है इनकी खासियत! जानें कीमत
  2. itel Vista Tab 30: 7000mAh बैटरी, 11 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  3. फ्री मूवी देखने की आदत डाल सकती है आपको खतरे में, सरकार ने Pikashow ऐप से किया सावधान
  4. हवा में उड़ने वाली कार बनी हकीकत, प्रोडक्शन हुआ शुरू, 2.5 करोड़ में बिकेगी!
  5. OnePlus Turbo आया गीकबेंच पर नजर, मिलेगा स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट, जानें फीचर्स
  6. OnePlus 15R Sale Live: 7400mAh बैटरी वाला OnePlus फोन खरीदें Rs 3,000 सस्ता, सेल शुरू
  7. Xiaomi The Grand Finale Sale: स्मार्टफोन से लेकर टीवी, टैबलेट, वॉच पर 35 हजार तक डिस्काउंट
  8. Motorola लॉन्च कर रहा है Pro स्पेसिफिकेशन्स वाला स्लिम फोन! X70 Air Pro होगा नाम
  9. ये टेक कंपनी दे रही अपने कर्मचारियों को 1.5 करोड़ के फ्लैट, जानें क्यों
  10. Redmi Note 15 5G की डिस्प्ले का हुआ खुलासा, मिलेंगे ऐसे फीचर्स, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.