Airtel New Data Booster Packs : जियो (Jio) की तरह ही भारती
एयरटेल (Airtel) ने भी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज को बीते दिनों महंगा कर दिया था। अब कंपनी ने नए बूस्टर पैक्स को अनवील किया है। इनकी कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। इन प्लान्स की खूबी है कि यूजर्स को उनके मौजूदा पैक पर अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिल जाती है। इन डेटा पैक्स को मौजूदा रिचार्ज प्लान के साथ लिया जा सकता है। ये प्लान्स अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ ही अडिशनल डेटा की पेशकश भी करते हैं।
उदाहरण के लिए अगर यूजर 51 रुपये का डेटा बूस्टर रिचार्ज करता है, तो उसकी वैलिडिटी मौजूदा रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी तक रहती है। साथ ही अनलिमिटेड 5जी डेटा की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा 3जीबी एडिशनल डेटा मिलता है।
101 रुपये का डेटा बूस्टर रिचार्ज करने पर उसकी वैलिडिटी भी मौजूदा रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी तक रहती है। साथ में अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा मिलता है और 6 जीबी एडिशनल डेटा मिल जाता है।
151 रुपये का डेटा बूस्टर रिचार्ज करने पर उसकी वैलिडिटी मौजूदा रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी तक रहती है। साथ में अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा मिलता है और 9 जीबी एडिशनल डेटा मिल जाता है। जैसाकि हमने बताया इन डेटा पैक्स को यूजर कभी भी रिचार्ज करा सकते हैं। यानी अगर आपने पहले से कोई प्रीपेड रिचार्ज कराया हुआ है, तो उसके साथ ही डेटा बूस्टर लिया जा सकता है।
यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जिनकी इंटरनेट की खपत अधिक है। अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ वह जी भर के इंटरनेट एक्स्प्लोर कर सकते हैं।
गौरतलब है कि एयरटेल ने 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बढ़ाकर 199 रुपये का कर दिया है। इसी तरह से 455 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर 599 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बढ़ाकर 1,999 रुपये कर दिया है।
299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का है। 359 रुपये वाले प्लान के लिए 409 रुपये चुकाने होंगे। वहीं 399 रुपये वाले प्लान को 449 रुपये में खरीदा जाएगा। 479 रुपये वाले प्लान की कीमत 579 रुपये हो गई है।