Xiaomi Mi Pad 5 के स्पेसिफिकेशन्स के साथ कीमत भी लीक, रेंडर्स में दिखा डिज़ाइन

लीक में स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K LCD डिस्प्ले पैनल होगा, जो 480Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करेगा।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 27 फरवरी 2021 17:41 IST
ख़ास बातें
  • Mi Pad 5 का पहला लीक आया है, जिसमें स्पेसिफिकेशन्स के साथ कीमत भी हुई लीक
  • रेंडर्स के जरिए आगामी टैबलेट का डिज़ाइन भी लीक किया गया है
  • 144Hz वाले 2K डिस्प्ले पैनल और Snapdragon 870 प्रोसेसर से हो सकता है लैस

Mi Pad 5 में Mi 11 की तरह दिखने वाला डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है

Xiaomi Mi Pad 5 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लीक किया गया है। साथ ही कंपनी के लेटेस्ट टैबलेट के रेंडर्स भी लीक हुए हैं। जैसे-जैसे स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज़ बढ़ रहे हैं, मार्केट में टैबलेट की मांग घटती नज़र आ रही है। एक ओर Huawei, Samsung और Apple ने अभी भी अपने बजट और प्रीमियम टैबलेट सीरीज़ को जिंदा रखा है और अब ऐसा प्रतीत होता है कि Xiaomi ने भी इस सेगमेंट में वापस एंट्री मारने की तैयारी कर ली है। कंपनी की ओर से आखिरी टैबलेट लगभग दो साल पहले लॉन्च की गई थी और अब Mi Pad 5 सुर्खियों में आ गया है।

Gizmochina की रिपोर्ट कहती है कि Mi Pad 5 के कथित रेंडर्स के साथ टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। ये इस डिवाइस के बिल्कुल शुरुआती रेंडर्स हैं। बताते चलें कि Xiaomi ने अभी तक इस डिवाइस के बारे में आधिकारिक रूप से किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है। ऐसे में इन्हें पूरी तरह से सत्य समझना फिलहाल ठीक नहीं होगा। हालांकि यदि हम इसे फिलहाल सच मान कर चलें तो रेंडर्स से पता चलता है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो काफी हद तक Mi 11 से मेल खाता है।
 

लीक में स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K LCD डिस्प्ले पैनल होगा, जो 480Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट आगे बताती है कि Mi Pad 5 के बैक में शामिल डुअल रियर कैमरा सेटअप में 20 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा सेंसर होगा। इसका मेन सेंसर Sony IMX586 होगा।

टैबलेट के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा और यह मैग्नेटिक स्टायलस सपोर्ट करेगा। लीक कहता है कि Xiaomi Mi Pad 5 में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कई रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन से लैस होगा। 

हैरानी होती है कि यह Mi Pad 5 का पहला लीक है और इसमें टैबलेट की कीमत की जानकारी भी दी गई है। टैबलेट का 8GB+128GB वेरिएंट 3,999 चीनी युआन (लगभग 45,500 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट 4,299 चीनी युआन (लगभग 49,000 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट 4,999 चीनी युआन (लगभग 57,000 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट 5,499 चीनी युआन (लगभग 62,500 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।
Advertisement

फिलहाल Xiaomi की ओर से Mi Pad 5 को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन फिर भी, यदि हम इस लीक पर भरोसा करें, तो निश्चित तौर पर यह एक प्रीमियम टैबलेट प्रतीत होती है, जिसके साथ कंपनी Huawei, Samsung और Apple के प्रीमियम टैबलेट्स को टक्कर देने की योजना बना रही है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते हुए ध्यान में रखें ये 10 बातें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda के Activa e, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रुकी मैन्युफैक्चरिंग, स्टॉक नहीं बिकना हो सकता है कारण 
  2. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
  3. Rs 1,999 में मिल रहे Rs 8 हजार के JBL हेडफोन! Amazon का सबसे धांसू ऑफर
  4. 8GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ POCO Pad X1 टैबलेट नवंबर में इस दिन होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Google ने पलट दिया गेम! अब Android से iPhone में चुटकी में शेयर कर सकेंगे फाइल
  6. 7000mAh बैटरी वाला सस्ता Oppo फोन जल्द हो सकता है लॉन्च!
  7. स्मार्टफोन साथ में लेकर सोते हैं? हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
  8. New Aadhaar App: अब आधार कॉपी देने का झंझट खत्म! नए ऐप में ऑफलाइन वैरिफिकेशन, फेस अनलॉक जैसे धांसू फीचर्स
  9. बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते हुए ध्यान में रखें ये 10 बातें
  10. Royal Enfield ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.