Vivo Pad 5 Pro, Pad SE टैबलेट लॉन्च, 13 इंच डिस्प्ले के साथ 12050mAh बैटरी से लैस, जानें सबकुछ

Vivo ने X200 Ultra के साथ Vivo Pad5 Pro और Vivo Pad SE टैबलेट लॉन्च किए हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Vivo Pad 5 Pro में 13 इंच की 3.1K LCD 16.10 डिस्प्ले दी गई है।
  • Vivo Pad 5 Pro में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 3nm प्रोसेसर है।
  • Vivo Pad 5 Pro में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Vivo Pad 5 Pro, Pad SE टैबलेट लॉन्च, 13 इंच डिस्प्ले के साथ 12050mAh बैटरी से लैस, जानें सबकुछ

Vivo Pad 5 Pro में 13 इंच की LCD डिस्प्ले है।

Photo Credit: Vivo

Vivo ने X200 Ultra के साथ Vivo Pad 5 Pro और Vivo Pad SE टैबलेट लॉन्च किए हैं। Pad 5 Pro में 13 इंच की 3.1K LCD 16.10 डिस्प्ले है। Pad SE में 12.3 इंच की 2.5K LCD 16.10 डिस्प्ले दी गई है। Pad 5 Pro में 12,050mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Vivo Pad SE में 8500mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Vivo Pad 5 Pro और Vivo Pad SE के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Vivo Pad SE Price


Vivo Pad SE के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 yuan (लगभग 11,685 रुपये), 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1299 yuan (लगभग 15,195 रुपये), 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 yuan (लगभग 18,700 रुपये), 6GB+128GB Soft Light Edition की कीमत 1199 yuan (लगभग 14,025 रुपये), 8GB+128GB Soft Light Edition की कीमत 1499 yuan (लगभग 17,535 रुपये) और 8GB+256GB Soft Light Edition की कीमत 1799 yuan (लगभग 21,040 रुपये) है।


Vivo Pad 5 Pro Price


Vivo Pad 5 Pro के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 yuan (लगभग 35,080 रुपये), 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3099 yuan (लगभग 36,250 रुपये), 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3399 yuan (लगभग 39,760 रुपये), 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3699 yuan (लगभग 43,278 रुपये), 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3899 yuan (लगभग 45,605 रुपये), 12GB+256GB Ultra-light Edition की कीमत 3899 yuan (लगभग 45,605 रुपये) और 16GB+512GB Ultra-light Edition की कीमत 4399 yuan (लगभग 51,455 रुपये) है। टैबलेट प्री-ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध हैं और 25 अप्रैल से चीन में बिक्री शुरू होगी। जबकि Vivo Pad 5 Pro अल्ट्रा लाइट एडिशन 29 अप्रैल से उपलब्ध होगा।


Vivo Pad 5 Pro Specifications


Vivo Pad 5 Pro में 13 इंच की 3.1K LCD 16.10 डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3096×2064 पिक्सल, 30/48/60/90/120/144Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 480Hz तक टच सैंपलिंग रेट है। इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 3nm प्रोसेसर के साथ Immortalis-G925 जीपीयू दिया गया है। इस टैबलेट में 8GB / 12GB / 16GB LPDDR5X RAM और 128GB (UFS 3.1) / 256GB / 512GB (UFS 4.0) स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 5 पर बेस्ड OriginOS 5 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad 5 Pro के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस टैबलेट की लंबाई 289.56 मिमी, चौड़ाई 198.32, मोटाई 5.96 मिमी (सफेद)/6.07 मिमी (ग्रे, नीला और गुलाबी) और वजन 578 ग्राम (सफेद)/ 635 ग्राम (ग्रे, नीला और गुलाबी) है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में USB टाइप-सी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और NFC शामिल है। इस टैबलेट में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 12050mAh की बैटरी दी गई है।


Vivo Pad SE Specifications


Vivo Pad SE में 12.3 इंच की 2.5K LCD 16.10 डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2464×1600 पिक्सल और 60/90Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट है। इस टैबलेट में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ Adreno 613 GPU दिया गया है। इसमें 6GB / 8GB LPDDR4X RAM और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 5 HD के साथ आता है। इस टैबलेट में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 8500mAh की बैटरी दी गई है। 

कैमरा सेटअप के लिए इस टैबलेट के रियर में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। डाइमेंशन के मामले में इस टैबलेट की लंबाई 277.08 मिमी, चौड़ाई 185.58 मिमी, मोटाई 6.8 मिमी (स्टैंडर्ड) / 6.87 मिमी (सॉफ्ट लाइट वर्जन) और वजन 559 ग्राम (स्टैंडर्ड)/ 569 ग्राम (सॉफ्ट लाइट वर्जन) है। कनेक्टिविटी के मामले में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और यूएसबी टाइप-सी शामिल है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »