Samsung जल्द ही अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की Samsung Galaxy S25 सीरीज को पेश करने वाला है। अब पता चला है कि नए गैलेक्सी टैबलेट मॉडल पर भी काम चल रहा है। एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab Active 5 Pro भी जल्द ही दस्तक दे सकते हैं। यहां हम आपको सैमसंग के आगामी टैबलेट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung कर रहा नए टैबलेट पर काम
AndroidAuthority की ओर से जानकारी
आई है, जिसने आगामी रग्ड टैबलेट और फैन एडिशन सीरीज के बजट फ्लैगशिप टैबलेट के बारे में खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में Galaxy Tab Active 5 Pro, Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE Plus वेरिएंट को सोर्स से संबंधित कोड में देखा गया था। वहीं साउथ कोरियन टेक दिग्गज Galaxy Tab Active 5 लाइनअप के साथ नए FE मॉडल से नए टैबलेट लॉन्च करने के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि
Samsung ने जनवरी 2024 में Galaxy XCover 7 के साथ Galaxy Tab Active 5 पेश किया था। इस हफ्ते के शुरू में Galaxy XCover 7 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 के साथ एक अन्य लीक में नजर आया था और यह एक मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ एक रग्ड फोन होगा। पानी और धूल से बचाव के लिए IP रेटिंग मिलेगी। इस लीक ने इसके आगामी रिलीज का खुलासा किया है, इसलिए ब्रांड इस रग्ड स्मार्टफोन के साथ Galaxy Tab Active 5 Pro को भी लॉन्च कर सकता है।
सैमसंग इसके अलावा Galaxy Tab Active 5 Pro को भी Galaxy XCover 7 Pro की तरह स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगा। हालांकि, इस आगामी रग्ड टैबलेट के दो वेरिएंट हैं, जिसमें वाईफाई ओनली और 5G सपोर्टेड वर्जन शामिल हैं। इस बीच Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE Plus को वाईफाई ओनली और 5G वेरिएंट में भी देखा गया था, लेकिन ये Exynos 1580 SoC पर बेस्ड हो सकते हैं। यह टैबलेट Galaxy Tab S9 FE सीरीज का अपग्रेड होगा।