Oppo अपने फोल्डेबल फोन Find N5 को फरवरी में पेश कर सकती है। फोन काफी समय में लीक्स और अफवाहों में शुमार है। अब पहली बार इस फोन की लाइव इमेज लीक हो गई हैं। Find N5 के बारे में कहा जा रहा है कि यह सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा। फोन के रेंडर्स भी लीक हुए हैं। आइए जानते हैं कैसा होगा Oppo Find N5 का डिजाइन।
Oppo Find N5 के लॉन्च से पहले लाइव इमेज लीक हो गई है। टेक ब्लॉगर फिक्स्ड फोकस डिजिटल की ओर से इसे
शेयर किया गया है। इसके अलावा Weibo पर फोन की एक और इमेज लीक हुई है जिसमें पुराने मॉडल Oppo Find N3 से इसकी तुलना करके दिखाया (
via) गया है। ऐसी अफवाह है कि Find N5 दुनिया के
सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन के रूप में लॉन्च होगा। जबकि फोन में कैमरा मॉड्यूल उतना ही बड़ा होगा जितना कि पुराने मॉडल में देखा गया था।
लीक हुई इमेज को आधार बनाकर बात करें तो कैमरा सेंसर की प्लेसमेंट में यहां कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। इसकी कैमरा सेंसर प्लेसमेंट वैसी ही कही जा सकती है जैसी कि OnePlus 13 में दी गई है। कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश बॉटम राइट कॉर्नर में दिया गया है। वहीं ऊपरी राइट कॉर्नर में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा को जगह दी गई है।
इससे पहले लॉन्च हुए Oppo Find N3 में LED फ्लैश को कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल के बाहर दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन की मोटाई अनफोल्डेड स्थिति में 4mm हो सकती है। वहीं, फोल्डेबल स्थिति में यह 9mm मोटाई के साथ आ सकता है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अफवाह है कि फोन टाइटेनियम बिल्ड के साथ आ सकता है। इसमें IPX8 रेटिंग देखने को मिलेगी। फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें 5,700mAh की बैटरी 50W मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकती है। फोन में 2K रिजॉल्यूशन मिल सकता है। यह 50MP मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ आ सकता है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम फीचर मिल सकता है।