सैमसंग ने अपने गैलेक्सी टैब ए का नया 2016 एडिशन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। नया सैमसंग
गैलेक्सी टैब ए (2016) कंपनी की डच साइट पर लिस्ट हो गया है लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
गौर करने वाली बात है कि गैलेक्सी टैब ए के 2015 एडिशन 7 और 8 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ था। इसके अलावा इसके वाई-फाई और एलटीई इनेबल मॉडल भी लॉन्च किये गए थे। उम्मीद है कि सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी टैब ए (2016) के नए मॉडल को लेकर ज्यादा जानकारी दे सकती है।
हाल ही में
सैमसंग गैलेक्सी जे1 मिनी और
सैमसंग गैलेक्सी जे1 (2016) भी कीमत और उपलब्धता की जानकारी के बिना ही कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हुए थे। अब कंपनी ने गैलेक्सी टैब ए (2016) को आधिकारिक तौर पर लिस्ट कर दिया है।
सैमसंग की डच साइट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी टैब ए (2016) में 1280x800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले वेरिएंट वाई-फाई से लैस है। इस डिवाइस में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5जीबी रैम है। गैलेक्सी टैब ए (2016) में 8 जीबी की इलबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल रियर जबकि 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 30एफपीएस पर 1280x800 पिक्सल एचडी रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
यह टैबलेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर चलता है और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, ग्लोनास और माइक्रोयूएसबी सपोर्ट करता है। टैबलेट का डाइमेंशन 186.9x108.8x8.7मिलीमीटर और वजन 283 ग्राम है। गैलेक्सी टैब ए (2016) किड्स मोड के साथ आता है। टैबलेट में 4000एमएएच की बैटरी है।