आईपैड प्रो को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह टैबलेट ऐप्पल के आधिकारिक स्टोर पर उपलब्ध है।
जैसा कि गैजेट्स 360 ने आपको पहले ही बताया था, आईपैड प्रो के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये है। जहां तक एक्सेसरी का सवाल है तो ऐप्पल पेंसिल की कीमत 8,600 रुपये है और ऐप्पल स्मार्ट कीबोर्ड 14,900 रुपये में मिलेगा। वैसे, कई रिटेल स्टोर ने हमें बताया है कि आईपैड प्रो के एक्सेसरी मंगलवार को उपलब्ध नहीं होंगे।
आईपैड प्रो को सितंबर में आयोजित ऐप्पल के ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया गया था। आईपैड प्रो अब तक का कंपनी का सबसे बड़ा टैबलेट है। इसके दो स्टोरेज वेरिएंट हैं। 32 जीबी आईपैड प्रो वाई-फाई ऑन्ली मॉडल की कीमत 67,900 रुपये होगी और 128 जीबी वाई-फाई मॉडल की कीमत 79,900 रुपये। 128 जीबी वाई-फाई+सेल्युलर मॉडल 91,900 रुपये में मिलेगा।
आईपैड प्रो में 12.9 इंच का 2732x2048 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। आईपैड प्रो में नए ए9एक्स चिप का इस्तेमाल किया गया है जो पुराने आईपैड डिवाइस में इस्तेमाल किए गए चिपसेट से 1.8 गुना ज्यादा तेज है। ऐप्पल वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिल स्किलर ने बताया कि आईपैड प्रो पिछले 6 महीने में बेचे गए ज्यादातर पर्सनल कंप्यूटर से ज्यादा तेज है।
यह टैबलेट 8 मेगापिक्सल के आईसाइट कैमरे के साथ आता है। इसकी मदद से फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि टैबलेट की बैटरी आसानी से पूरे दिन तक चल जाएगी।