Infinix ने बीते महीने Infinix XPad टैबलेट की कीमत और उपलब्धता का खुलासा किए बिना Infinix XPad टैबलेट को पेश किया था। ऐसा लग रहा है कि इसे भारत में सबसे पहले उपलब्ध करवाया जाएगा, क्योंकि इसका लैंडिंग पेज ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लाइव हो गया है। माइक्रोसाइट से लॉन्च तारीख के अलावा प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Infinix XPad के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Infinix XPad Price, Availability
Infinix XPad भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर 13 सितंबर को लॉन्च होगा। माइक्रोसाइट के
अनुसार, टैबलेट में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है और यह तीन कलर्स स्टेलर ग्रे, फ्रॉस्ट ब्लू और टाइटन गोल्ड में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो Infinix XPad की भारत में कीमत 15,000 रुपये (लगभग 14,943 रुपये) के बीच हो सकती है।
Infinix XPad Specifications
Infinix XPad में 11 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 83 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। टैबलेट में क्वाड स्पीकर सेटअप है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन हैं। माइक्रोसाइट में कहा गया है कि लॉन्च की तारीख से XPad के अन्य स्पेसिफिकेशंस का पता चलेगा।
पिछले महीने Infinix XPad की ग्लोबल लिस्टिंग से इसके Helio G99 Ultimate प्रोसेसर का पता चला था। इसके अलावा इसमें 4GB/8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज मिलेगी। इसमें 18W रैपिड चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बैटरी है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।