Infinix XPad GT टैबलेट 10000mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ होगा पेश, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

Infinix ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह 21 मई को मलेशिया में एक लॉन्च इवेंट Infinix GT 30 Pro को लॉन्च करने वाला है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Infinix XPad GT में 12.1 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी।
  • Infinix XPad GT में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • Infinix XPad GT के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
Infinix XPad GT टैबलेट 10000mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ होगा पेश, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

Infinix XPad GT में 12.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।

Photo Credit: Infinix

Infinix ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह 21 मई को मलेशिया में एक लॉन्च इवेंट Infinix GT 30 Pro को लॉन्च करने वाला है। ब्रांड ने पहले कंफर्म किया था कि उसका पहला GT सीरीज टैबलेट Infinix XPad GT भी GT 30 Pro के साथ लॉन्च होगा। आज ब्रांड ने एक आधिकारिक टीजर में इसके स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की है। आइए Infinix XPad GT के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Infinix XPad GT Specifications


Infinix XPad GT में 12.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि LCD पैनल हो सकती है। डिस्प्ले 2.8K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। इस टैबलेट में Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलने की आधिकारिक पुष्टि की गई है, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था। XPad GT कंपनी का पहला डिवाइस होगा जिसमें Snapdragon प्रोसेसर होगा। पुरानी चिप को शामिल करने से पता चला है कि कंपनी किफायती कीमत पर फ्लैगशिप-ग्रेड गेमिंग अनुभव प्रदान करना चाहती है। ऑडियो के लिए XPad GT में 3D सराउंड साउंड इफेक्ट के लिए 8 स्पीकर सिस्टम होगा। डिवाइस में Folax AI एसिस्टेंट के लिए सपोर्ट होगा।

XPad GT में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। यह 8GB LPDDR5x RAM और 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो XPad GT के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। 

Infinix 21 मई के लॉन्च इवेंट में अन्य GT Verse प्रोडक्ट को भी पेश कर सकती है, जिसमें 30dB ANC के साथ GT Buds, ZCLIP क्लिप-ऑन ईयरबड्स और 55W चार्जिंग के साथ GT पावर बैंक शामिल हो सकता है। जहां तक ​​GT 30 Pro की बात है तो Dimensity 8350 पावर्ड गेमिंग फोन के एडवांस्ड साइबर लाइटिंग के साथ बिल्ट-इन शोल्डर ट्रिगर्स के साथ आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »