HTC ने लॉन्च किए 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले A102 और A104 टैबलेट, जानें कीमत

HTC A102 को रूस की ई-कॉमर्स वेबसाइट citilink में RUB 20,990 (करीब 19,100 रुपये) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 13 जुलाई 2023 21:49 IST
ख़ास बातें
  • HTC A102 और A104 को रूस की ई-कॉमर्स वेबसाइट citilink पर बेचा जा रहा है
  • HTC A102 8000mAh बैटरी के साथ आने वाला प्रीमियम मॉडल है
  • A104 दोनों में ज्यादा किफायती है और 7000mAh बैटरी के साथ आता है

HTC A102 की कीमत RUB 20,990 (करीब 19,100 रुपये) है

Photo Credit: Citilink.ru

HTC के दो टैबलेट का नाम पिछले कुछ समय से लीक्स के जरिए सुनने में आ रहा था कि अब ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ने अपने इस दो नए टैबलेट - HTC A104 और HTC A102 को चुपचाप लॉन्च कर दिया है। बिना किसी घोषणा के दोनों टैबलेट रूस में एक पॉपुलर ई-रिटेल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध हैं। लिस्टिंग से दोनों की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी पता चलता है।
 

HTC A102, A104 की कीमत

HTC A102 को रूस की ई-कॉमर्स वेबसाइट citilink में RUB 20,990 (करीब 19,100 रुपये) की कीमत पर बेचा जा रहा है, जबकि A104 टैबलेट की कीमत RUB 17,730 (करीब 16,100 रुपये) है। दोनों टैबलेट क्रमश: सिल्वर और ब्लैक रंग में उपलब्ध हैं।
 

HTC A102 के स्पेसिफिकेशन्स

खासियतों की बात करें, तो HTC A104 दोनों में ज्यादा प्रीमियम मॉडल है। इसमें 10.36-इंच IPS LCD पैनल मिलता है, जो 2000 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। डिस्प्ले 213 ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है। रिफ्रेश रेट की जानकारी नहीं दी गई है। टैबलेट Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स आता है और MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरों की बात करें, तो इसमें आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और पीछे की तरफ 20 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलता है।
टैबलेट में 8000mAh बैटरी मिलती है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 571 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। चार्जिंग आउटपुट की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लिस्टिंग के अनुसार, टैबलेट के बॉक्स में 9V/2A चार्जिंग ब्रिक मिलती है। टैबलेट USB Type-C से लैस आता है। यह 4G टैबलेट है। इसका माप 257.9 x 162.5 x 7.9mm और वजन 533 ग्राम है।
 

HTC A104 के स्पेसिफिकेशन्स

HTC A104  इसमें 10.36-इंच IPS LCD पैनल मिलता है, जो 2000 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। डिस्प्ले 225 ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है। रिफ्रेश रेट की जानकारी नहीं दी गई है। टैबलेट Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स आता है और Unisoc T606 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरों की बात करें, तो इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरे मिलते हैं।
Advertisement

टैबलेट में 7000mAh बैटरी मिलती है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 63 घंटे की बैटरी लाइफ और 500 घंटे का  स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इसके चार्जिंग आउटपुट की जानकारी भी नहीं दी गई है। टैबलेट USB Type-C से लैस आता है। यह भी 4G टैबलेट है। इसका माप 245.6 x 155.36 x 8mm और वजन 460 ग्राम है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: HTC A102, HTC A104, Tablets, HTC Tablets
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp ग्रुप से चुपचाप कैसे निकलें बाहर, ये तरीका आएगा आपके काम
  2. Aadhaar की फोटो कॉपी की नहीं पड़ेगी जरूरत, नए Aadhaar ऐप से होगा ऑफलाइन वेरिफिकेशन, जानें कैसे
  3. iPhone बन जाएगा म्यूजिक स्टेशन! Black Shark ने मोबाइल पर चिपकने वाला ब्लूटूथ स्पीकर किया लॉन्च, 16 घंटे की है
#ताज़ा ख़बरें
  1. 7000mAh बैटरी वाला iQOO फोन मिल रहा 4 हजार से ज्यादा सस्ता, देखें डील
  2. OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशंस लीक, मिल सकती है 7500mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग!
  3. भारत में Tesla का कमजोर परफॉर्मेंस, VinFast ने बेचे 6 गुना ज्यादा EV
  4. Realme Narzo 90 सीरीज में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले सप्ताह भारत में लॉन्च
  5. क्या है भारत का चिप वाला E-Passport और इसके लिए कैसे करें अप्लाई? यहां जानें सब कुछ
  6. Bitcoin में गिरावट का रिस्क, Standard Chartered ने आधा किया प्राइस का टारगेट
  7. Starlink क्या है, कैसे करता है काम? भारत में इसकी कीमत से लेकर फायदे–कमियों तक, यहां समझें सब कुछ
  8. Vivo X300 सीरीज की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ 1 साल की एक्सटेंड वारंटी और ऐसे फायदे
  9. Xiaomi 17 के इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च की तैयारी, NBTC पर हुई लिस्टिंग
  10. Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंफर्म, बड़ी बैटरी, धांसू कैमरा से होगी लैस!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.