Honor Tab X7 को कथित रूप से चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि 8 इंच डिस्प्ले से लैस है। इस डिस्प्ले को आंखों की सुरक्षा के लिए Chinese National Eye Engineering Center व Rheinland Low Blue Light सर्टिफिकेशन प्राप्त है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस टैबलेट को चीन में तीन कॉन्फिग्रेशन में पेश किया है, जिसमें एक वाई-फाई ऑन्ली मॉडल है, दूसरा 4जी एलटीई और तीसरा मॉडल किड्स वर्ज़न है। किड्स वर्ज़न बिल्ट -इन एजुकेशन बेस्ड सॉफ्टवेयर के साथ आता है, जिसमें कुछ ऐसे फीचर्स शामिल है जो कि बच्चों की शैक्षणिक विकास में मदद करेंगे।
Gizmochina की
रिपोर्ट के अनुसार, Honor Tab X7 की कीमत CNY 899 (लगभग 10,236 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें आपको टैबलेट का सबसे लोअर-एंड वाई-फाई ऑन्ली वेरिएंट मिलता है इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। वहीं, इसी रैम व स्टोरेज के साथ 4जी एलटीई वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,652 रुपये) है। किड्स वर्ज़न की कीमत CNY 999 (लगभग 11,374 रुपये) है।
Honor Tab X7 में 8 इंच (1280x800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। इसके अलावा आंखों की सुरक्षा के लिए टैब को Chinese National Eye Engineering Center व Rheinland Low Blue Light सर्टिफिकेशन प्राप्त है। साथ ही इस टैबलेट में मीडियाटेक MT8768T प्रोसेसर दिया गया है।
आपको इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा भी मिलेगा, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। किड्स वर्ज़न में बिल्ट -इन एजुकेशन बेस्ड सॉफ्टवेयर दिया गया है, जिसमें कुछ ऐसे फीचर्स शामिल हैं जो कि बच्चों की शैक्षणिक विकास में मदद करते हैं। टैबलेट की बैटरी 5,100 एमएएच की है।