Asus ZenPad 7.0, ZenPad 8.0 टैबलेट भारत में लॉन्च, कीमत 11,999 रुपये से शुरू

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 7 अगस्त 2015 14:34 IST
आसुस (Asus) ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित अपने ZenFestival इवेंट में अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए जे़नपेड 7.0 (ZenPad 7.0) और ज़ेनपेड 8.0 (ZenPad 8.0) टैबलेट लॉन्च किया। इस मौके पर कंपनी ने चार नए स्मार्टफोन ZenFone Selfie, ZenFone 2 Laser, ZenFone 2 Deluxe और ZenFone Max भी लॉन्च किए।

ताइवान की इस कंपनी ने अपने आसुस ज़ेनपेड 7.0 (Asus ZenPad 7.0 Z370CG) टैबलेट की कीमत 11,999 रुपये रखी है। वैसे यह टैबलेट एक बंडल्ड ऑडियो कवर के साथ 14,999 रुपये में मिलेगा। Asus ZenPad 8.0 (Z380KL) की कीमत 14,999 रुपये से शुरू हो रही है और यह ऑडियो कवर के साथ 17,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Asus India ने फिलहाल दोनों ही टैबलेट की उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि दोनों ही टैबलेट को इस साल के Computex 2015 ट्रेड शो में पेश किया गया था। टैबलेट में वॉयस कॉलिंग फीचर भी मौजूद हैं। Asus ने बताया कि इन डिवाइस के वाई-फाई मॉडल भी मिलेंगे, लेकिन कंपनी ने कीमत की कोई जानकारी नहीं दी।

दोनों ही टैबलेट में DTS-HD Premium Sound टेक्नोलॉजी इंटिग्रेटेड है। कंपनी के मुताबिक, यह दोनों ही डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है। Asus ने यह भी बताया कि ZenPad 7.0 और ZenPad 8.0 टैबलेट में इंटरचेंजेबल कवर डिजाइन है।
 

Asus ZenPad 7.0 (Z370CG) में 7 इंच (1280x800 pixels) का HD डिस्प्ले है जिसपर Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन मौजूद है। डिवाइस में 64-bit quad-core Intel Atom x3-C3230 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस 1GB और 2GB के रैम (RAM) के मॉडल में आएगा। वहीं स्टोरेज में 8GB और 16GB का ऑप्शन होगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक के) जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। उम्मीद की रही है कि कंपनी अपने ZenPad 7.0 के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत की जानकारी डिवाइस के उपलब्ध होने के बाद देगी। ZenPad 7.0 टैबलेट के 1GB RAM वाले वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जबकि 2GB RAM वाले मॉडल में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड इस टैबलेट में Zen UI भी मौजूद है। ZenPad 7.0 (Z370CG) में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर मौजूद है। टैबलेट में माइक्रो-सिम कार्ड स्लॉट मौजूद है और यह GPRS/ EDGE और 3G को सपोर्ट करता है।

Asus का दावा है कि ZenPad 7.0 की बैटरी 8 घंटे तक चलेगी। डिवाइस में 13Wh लिथियम-पॉलीमर की बैटरी है। यह डिवाइस ब्लैक, व्हाइट और ऑरोरा मेटालिक कलर में उपलब्ध होगा। इसका डाइमेंशन 189x110.9x8.7mm है और वज़न 272 ग्राम।
Advertisement

ZenPad 8.0 (Z380KL) में LTE कनेक्टिविटी के साथ माइक्रो-सिम कार्ड स्लॉट मौजूद है। यह 64-bit Qualcomm Snapdragon 410 (MSM8916) प्रोसेसर पर चलेगा। कंपनी ने यह बताया कि ZenPad 8.0 (Z380KL) एक और वेरिएंट octa-core Snapdragon 615 (MSM8929) प्रोसेसर के साथ आएगा। डिवाइस में 8 इंच (1280x800 pixel) का एलईडी बेकलिट IPS डिस्प्ले है। इस टैबलेट में भी 1GB और 2GB के RAM के साथ 8GB या 16GB की स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद रहेगा। डिवाइस की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड (64GB तक के) के जरिए बढ़ाई जा सकती है। 4G के अलावा टैबलेट में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी और GPS कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जबकि रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का। यह ब्लैक, व्हाइट और ऑरोरा मेटालिक कलर में उपलब्ध होगा। डिवाइस का डाइमेंशन 209x123x8.5 mm है और वज़न 350 ग्राम। हैंडसेट में 15.2Wh की बैटरी है जो 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. HMD Vibe 5G भारत में 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. Realme P3 Lite 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च,  MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट
  3. दुबई जाकर भी भारत से सस्ता खरीद पाएंगे iPhone 17 Pro Max, फ्लाइट टिकट के बाद भी होगी हजारों की बचत
#ताज़ा ख़बरें
  1. HMD Vibe 5G भारत में 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. दुबई जाकर भी भारत से सस्ता खरीद पाएंगे iPhone 17 Pro Max, फ्लाइट टिकट के बाद भी होगी हजारों की बचत
  3. 12 OTT ऐप्स, 400mbps हाई स्पीड डाटा पूरे 365 दिन, 300+ टीवी चैनल भी फ्री
  4. Samsung का 50MP कैमरा, डबल डिस्प्ले वाला फ्लिप स्मार्टफोन मिल रहा ₹12 हजार सस्ता, ये है डील
  5. Oppo की Find X9 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी, 7,000mAh से अधिक की होगी बैटरी
  6. Realme P3 Lite 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च,  MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट
  7. प्रीमियम स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड, Apple का दबदबा बरकरार
  8. OnePlus 15 में मिल सकते हैं 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा लॉन्च
  9. Flipkart की Big Billion Days सेल में Google Pixel 9 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का होगा मौका
  10. 6,000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6i
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.