Asus ZenPad 7.0, ZenPad 8.0 टैबलेट भारत में लॉन्च, कीमत 11,999 रुपये से शुरू

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 7 अगस्त 2015 14:34 IST
आसुस (Asus) ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित अपने ZenFestival इवेंट में अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए जे़नपेड 7.0 (ZenPad 7.0) और ज़ेनपेड 8.0 (ZenPad 8.0) टैबलेट लॉन्च किया। इस मौके पर कंपनी ने चार नए स्मार्टफोन ZenFone Selfie, ZenFone 2 Laser, ZenFone 2 Deluxe और ZenFone Max भी लॉन्च किए।

ताइवान की इस कंपनी ने अपने आसुस ज़ेनपेड 7.0 (Asus ZenPad 7.0 Z370CG) टैबलेट की कीमत 11,999 रुपये रखी है। वैसे यह टैबलेट एक बंडल्ड ऑडियो कवर के साथ 14,999 रुपये में मिलेगा। Asus ZenPad 8.0 (Z380KL) की कीमत 14,999 रुपये से शुरू हो रही है और यह ऑडियो कवर के साथ 17,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Asus India ने फिलहाल दोनों ही टैबलेट की उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि दोनों ही टैबलेट को इस साल के Computex 2015 ट्रेड शो में पेश किया गया था। टैबलेट में वॉयस कॉलिंग फीचर भी मौजूद हैं। Asus ने बताया कि इन डिवाइस के वाई-फाई मॉडल भी मिलेंगे, लेकिन कंपनी ने कीमत की कोई जानकारी नहीं दी।

दोनों ही टैबलेट में DTS-HD Premium Sound टेक्नोलॉजी इंटिग्रेटेड है। कंपनी के मुताबिक, यह दोनों ही डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है। Asus ने यह भी बताया कि ZenPad 7.0 और ZenPad 8.0 टैबलेट में इंटरचेंजेबल कवर डिजाइन है।
 

Asus ZenPad 7.0 (Z370CG) में 7 इंच (1280x800 pixels) का HD डिस्प्ले है जिसपर Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन मौजूद है। डिवाइस में 64-bit quad-core Intel Atom x3-C3230 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस 1GB और 2GB के रैम (RAM) के मॉडल में आएगा। वहीं स्टोरेज में 8GB और 16GB का ऑप्शन होगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक के) जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। उम्मीद की रही है कि कंपनी अपने ZenPad 7.0 के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत की जानकारी डिवाइस के उपलब्ध होने के बाद देगी। ZenPad 7.0 टैबलेट के 1GB RAM वाले वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जबकि 2GB RAM वाले मॉडल में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड इस टैबलेट में Zen UI भी मौजूद है। ZenPad 7.0 (Z370CG) में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर मौजूद है। टैबलेट में माइक्रो-सिम कार्ड स्लॉट मौजूद है और यह GPRS/ EDGE और 3G को सपोर्ट करता है।

Asus का दावा है कि ZenPad 7.0 की बैटरी 8 घंटे तक चलेगी। डिवाइस में 13Wh लिथियम-पॉलीमर की बैटरी है। यह डिवाइस ब्लैक, व्हाइट और ऑरोरा मेटालिक कलर में उपलब्ध होगा। इसका डाइमेंशन 189x110.9x8.7mm है और वज़न 272 ग्राम।
Advertisement

ZenPad 8.0 (Z380KL) में LTE कनेक्टिविटी के साथ माइक्रो-सिम कार्ड स्लॉट मौजूद है। यह 64-bit Qualcomm Snapdragon 410 (MSM8916) प्रोसेसर पर चलेगा। कंपनी ने यह बताया कि ZenPad 8.0 (Z380KL) एक और वेरिएंट octa-core Snapdragon 615 (MSM8929) प्रोसेसर के साथ आएगा। डिवाइस में 8 इंच (1280x800 pixel) का एलईडी बेकलिट IPS डिस्प्ले है। इस टैबलेट में भी 1GB और 2GB के RAM के साथ 8GB या 16GB की स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद रहेगा। डिवाइस की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड (64GB तक के) के जरिए बढ़ाई जा सकती है। 4G के अलावा टैबलेट में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी और GPS कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जबकि रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का। यह ब्लैक, व्हाइट और ऑरोरा मेटालिक कलर में उपलब्ध होगा। डिवाइस का डाइमेंशन 209x123x8.5 mm है और वज़न 350 ग्राम। हैंडसेट में 15.2Wh की बैटरी है जो 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max इस दिन होगी लॉन्च! जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Airtel Down: एयरटेल की इंटरनेट और कॉलिंग सर्विस ठप? कंपनी ने जारी किया बयान
  2. WhatsApp Screen Share Scam: अनजाने में भी न करें ये गलती, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
  3. iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max इस दिन होगी लॉन्च! जानें कीमत
  4. Made by Google 2025: Pixel 10 सीरीज से लेकर स्मार्टवॉच तक, क्या-क्या होगा लॉन्च और कहां देखें इवेंट को लाइव? यहां जानें
  5. BSNL ने दिल्ली में लॉन्च की 4G सर्विस, सभी सब्सक्राइबर्स को मिलेगा एंटी-स्पैम प्रोटेक्शन
  6. Samsung Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition भारत में लॉन्च, रगेड डिजाइन और 36 महीने की वारंटी! जानें कीमत
  7. 50MP कैमरा, 5200mAh बैटरी के साथ Honor X7c 5G लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. सस्ती Flight के लिए इस्तेमाल करें Google का AI टूल, यह है तरीका
  9. Rs 34,000 तक सस्ते हुए Ola S1 Pro+ स्कूटर और Roadster X+ मोटरसाइकिल, Made in India बैटरी सेल लॉन्च
  10. BSNL Azadi Ka Plan: Rs 1 में Free SIM, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग! ऑफर केवल 31 अगस्त तक
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.