Realme Pad X को 26 मई को लॉन्च किया जा रहा है, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक डेडीकेटेड पेज के माध्यम से इसकी घोषणा की है। टैबलेट के अधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके लिए प्री-रिजर्वेशन की शुरुआत कर दी है। रियलमी ने इसका एक पोस्टर भी चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर किया है। पोस्टर में टैबलेट का डिजाइन और रियर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। डिवाइस के फ्लोरसेंट ग्रीन कलर में दिखाया गया है और साथ में स्टाइलस का सपोर्ट भी है। अपकमिंग Realme Pad X को कंपनी Qualcomm Snapdragon 870 SoC के साथ लॉन्च कर रही है। इसमें 5G कनेक्टिविटी भी दी गई है। डिवाइस में 4GB + 64GB और 6GB + 128GB मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं।
Realme ने अपनी चीन की वेबसाइट पर एक डेडीकेटेड पेज पर Realme Pad X को
टीज किया है। जिसकी रिलीज डेट 26 मई बताई गई है। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर इसके लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू हो चुके हैं। रेंडर में दिखाई देता है कि इसमें रियर में सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है और साथ में स्टाइलस का सपोर्ट भी है। हालांकि, अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आए हैं।
Realme Pad X को
JD.com पर भी लिस्ट किया गया है। यहां पर इसे ब्राइट चेसबोर्ड ग्रीन, स्टार ग्रे और सी-सॉल्ट ब्लू कलर ऑप्शन में रिजर्व किया जा सकता है। 5G कनेक्टिविटी के साथ डिवाइस 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट्स में लिस्ट किया गया है।
Realme Pad X के मेन स्पेसिफिकेशंस कई बार लीक हो चुके हैं। इसमें Snapdragon 870 SoC और Snapdragon 8 Gen 1+ SoC वेरिएंट देखने को मिल सकता है। Snapdragon 870 SoC वाले वेरिएंट में 2.5K (2,520x1,680 पिक्सल) LCD डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। इसमें स्टाइलस सपोर्ट भी बताया गया है। टैबलेट में 8,360mAh बैटरी देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें