इंटरनेट अजब-गजब चीजों से भरा है। यहां लोगों के अदभुत स्किल्स देखनो को मिलते रहते हैं। अब, एक चार साल के बच्चे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें उसे इस छोटी सी उम्र में भारी-भरकम मोटरसाइकिल चलाते देखा जा सकता है। जी हां, आपने सही पढ़ा, एक चार साल का बच्चा वयस्कों के लिए बनी मोटरसाइकिल को चला रहा है, जिसमें Royal Enfield Himalayan और Yamaha RX100 जैसी बाइक्स शामिल हैं।
एक इंस्टाग्राम अकाउंट '@tranz__moto_hub' पर कुछ वीडियो पोस्ट किए गए हैं। इन वीडियों में एक चार साल का बच्चा मोटरसाइकिल चलाता नजर आ रहा है। यह इंस्टाग्राम अकाउंट उसी बच्चे के पिता द्वारा चलाया जाता है। इसमें बच्चा कई अलग-अलग प्रकार की मोटरसाइकिलों पर सवार दिखाई देता है।
अच्छी बात यह है कि बच्चे के पिता उसके इस स्किल की आजमाइश सड़कों पर नहीं बल्कि बंद मैदानों में कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा धीमी गति में बाइक को बैलेंस कर पा रहा है। हालांकि, बाइक के ज्यादा वजन के चलते उसके पिता उसे गिरने से बचाने के लिए साथ-साथ चल रहे हैं। बच्चे ने सुरक्षा के लिए हेलमेट भी पहना हुआ है।
वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और करीब 22 हजार लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। इंस्टाग्राम अकाउंट इस बच्चे के कई वीडियो से भरा है और इसे करीब 1 लाख 73 हजार यूजर्स द्वारा फॉलो किया जा रहा है। अकाउंट को देखकर लगता है कि बच्चा केरल में काफी मशहूर है। निश्चित तौर पर यह केरल का एक उभरता हुआ प्रतिभाशाली राइडर है।