गेमिंग चेयर का इस्तेमाल आमतौर पर वो लोग करते हैं, जो कई-कई घंटे हाईएंड गेमिंग अपने सिस्टम पर करते हैं। अब
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर कुछ और बयां कर रही है। एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अपने ऑटो के अंदर गेमिंग चेयर को फिट कर दिया है। वह उसका यूज ड्राइविंग के दौरान कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह फोटो @anuj63 नाम के यूजर ने शेयर की है। यूजर का नाम अनुज बंसल है, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
अपने पोस्ट में अनुज लिखते हैं, टेकब्रोज़ को सारी मौज-मस्ती क्यों करनी चाहिए? उनका पोस्ट यह जाहिर करता है कि जो कुर्सी ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अपनी सीट पर लगाई है, उसे आमतौर पर गेमर्स इस्तेमाल करते हैं। हाई-एंड गेमिंग सेटअप के साथ ये कुर्सियां देखी जाती हैं।
तस्वीर बंगलूरू की बताई जा रही है। हो सकता है कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने जाम में फंसने के दौरान आरामदायक एहसास पाने के लिए इस कुर्सी को फिट किया हो। बहरहाल, अनुज बंसल की शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है।
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, स्ट्रीट गेमिंग। अन्य यूजर ने लिखा, रोडरैश तो अब होगा। एक यूजर ने न्यूज क्लिप शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर फुल टाइम ट्रेडर और स्टॉक ट्रेडिंग करता है। कई यूजर ने तस्वीर पर अपना प्यार लुटाया है। ड्राइवर के आइडिया की तारीफ की गई है। कुछ यूजर तस्वीर पर खिलखिलाती हुईं इमोजी शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बंगलूरू में जाम एक बड़ी समस्या है और ऑटो रिक्शा ड्राइवरों को कई-कई घंटों तक जाम में जूझना पड़ता है। ऐसे में अगर कोई इस तरह का जुगाड़ तैयार कर ले, तो वायरल होना स्वाभाविक है। अनुज बंसल की शेयर की गई तस्वीर को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।